27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Tracker: 75 साल बाद कहर बरपाने आया खतरनाक तूफान बेबिंका, सैकड़ों उड़ानें रद्द

Typhoon Bebinca: चीन में 75 साल बाद सबसे खतरनाक च्रकवाती तूफान बेबिन्का दस्तक देने वाला है. 1949 के बाद इस तूफान को सबसे शक्तिशाली बताया जा रहा है.

Typhoon Bebinca: चक्रवाती तूफान ‘बेबिंका’ के प्रभाव से निपटने की तैयारियों में जुटे शंघाई प्रशासन ने रविवार को विभिन्न हवाई अड्डों से प्रस्तावित सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं. ‘बेबिंका’ सोमवार को शंघाई तट से टकरा चुका है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे के बाद शंघाई के होंगकिआओ और पुडोंग हवाई अड्डों से प्रस्तावित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इस फैसले से 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित होंगी.

कुल पुलों और राजमार्गों पर यातायात बैन

शंघाई प्रशासन ने कुछ पुलों और राजमार्गों पर यातायात आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. चक्रवात ‘बेबिन्का’ शंघाई तट से कुछ सौ किलोमीटर दूर है. चीन मौसम विज्ञान प्रशासन के मुताबिक, चक्रवात के प्रभाव से क्षेत्र में चलने वाली हवाओं के रविवार रात तक 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की संभावना है. इसके चलते ‘बेबिन्का’ को एक तीव्र चक्रवात के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

9318 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, चक्रवात के मद्देनजर शंघाई के एक जिले से 9,318 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. वहीं, पास के झाउशान शहर में होटल, रेस्तरां, सुपरमार्केट और दुकानें दिन में जल्दी बंद कर दी गईं और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी रोक दी गईं. सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, चक्रवात से पूर्वी तट के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है और वहां कुछ हिस्सों में 10 इंच (254 मिलीमीटर) तक बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें