संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला की किस्मत रातों-रात बदल गयी. उसने एक ड्रॉ में 2.16 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है. दरअसल यह पुरस्कार लुलु ग्रुप इंटरनेशनल द्वारा आयोजित ड्रॉ में महिला ने जीता.
भारत के तमिलनाडु की रहने वाली है ड्रॉ में 2 करोड़ जीतने वाली महिला
भारत के तमिलनाडु की रहने वाली सेल्वारानी डेनियल जोसेफ पिछले 14 वर्षों से संयुक्त अरब अमीरात में रह रही हैं और हमेशा लुलु मॉल में खरीदारी करना पसंद करती हैं. इसी दौरान उन्होंने 80 कूपन खरीदे, जिसमें एक ने उनकी किस्मत बदल दी.
Also Read: दक्षिण अफ्रीका और यूएई में T20 टीम खरीदने के बाद रिलायंस के पास हुई तीन देशों में तीन टीमें
फिलहाल तमिलनाडु में छुट्टियां मना रहीं हैं सेल्वारानी
सेल्वारानी डेनियल जोसेफ इस समय भारत में हैं और अपने पैतृक स्थान तमिलनाडु में छुट्टियां मना रही हैं. ड्रॉ में जीते हुए पैसे उनके पति अरुलसेकर एंटनीसामी ने प्राप्त किये. उन्होंने बताया, मॉल मैनेजमेंट की ओर से उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी गयी. हालांकि पहले उनकी पत्नी को फोन किया गया, लेकिन भारत में होने की वजह से उनका फोन नहीं लग पाया.
बेटी को एमबीबीएस बनाना चाहती हैं सेल्वारानी डेनियल जोसेफ
सेल्वारानी डेनियल जोसेफ और उनके पति के दो बच्चे हैं. जिसमें बेटा तमिलनाडु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और बेटी शहर के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है. सेल्वारानी के पति एंटोनीसामी ने खलीज टाइम्स को बताया, मैं जीती हुई राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए करूंगा. मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी एमबीबीएस करे. हम भी जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं.
मॉल वालों ने सेल्वारानी को भेजा वॉयस नोट
सेल्वारानी को ड्रॉ के बारे में जानकारी देने के लिए मॉल वालों ने बड़ी मेहनत की. भारत ने होने की वजह से जब सेल्वारानी का फोन नहीं लग पाया. फिर उनसे व्हाट्सऐप कॉल किया गया. तब आखिर में वॉयस नोट मॉल वालों से भेजा, तब जाकर सेल्वारानी को दो करोढ़ रुपये जीतने की जानकारी मिली.