Passport में ऐसे नाम वाले नहीं कर पायेंगे यूएई की यात्रा, देख लें नयी गाइडलाइन

यूएई के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार अगर किसी शख्स के पासपोर्ट में सिंगल नाम है यानी सरनेम का कॉलम खाली है, तो वैसे लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. नयी गाइडलाइन के अनुसार सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर पहला और दूसरा नाम स्पष्ट होना चाहिए.

By ArbindKumar Mishra | November 24, 2022 8:25 PM
an image

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो पहले नयी गाइडलान जान लें, नहीं तो भारी परेशानी में फंस सकते हैं. गाइडलाइन के अनुसार अब एक नाम वाले यूएई की यात्रा नहीं कर पायेंगे.

क्या है यूएई यात्रा के लिए नयी गाइडलाइन

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नये दिशा-निर्देशों के तहत अब पासपोर्ट में सिर्फ एक नाम वाले लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Also Read: फर्जी भारतीय पासपोर्ट मुहैया कराने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी

पासपोर्ट में पूरा नाम होने पर ही कर पायेंगे यूएई की यात्रा

यूएई के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार अगर किसी शख्स के पासपोर्ट में सिंगल नाम है यानी सरनेम का कॉलम खाली है, तो वैसे लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. नयी गाइडलाइन के अनुसार सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर पहला और दूसरा नाम स्पष्ट होना चाहिए.

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया ने गाइडलाइन के बारे में बताया

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया ने यूएई की नयी गाइडलाइन के बारे में बताया, कोई पासपोर्ट धारक जिसका केवल एक शब्द का नाम है या उपनाम है उसे यूएई प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और यात्री को आईएनएडी (अस्वीकार्य यात्री) माना जाएगा. 21 नवंबर के परिपत्र के अनुसार, ऐसे यात्रियों (एक शब्द के नाम वाले) को वीजा जारी नहीं किया जाएगा और अगर पहले वीजा जारी किया जा चुका है, तो आव्रजन अधिकारियों द्वारा उन्हें आईएनएडी माना जाएगा. दिशा-निर्देश लागू हो चुके हैं.

स्थायी वीजा वालों को मिलेगी छूट

नयी गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी के पास स्थायी वीजा है, तो उसे यूएई की यात्रा की अनुमति होगी. हालांकि ऐसे लोगों के लिए एक गाइडलाइन है कि उनके पासपोर्ट में भी एक ही नाम पहले और दूसरे में होना चाहिए.

नयी गाइडलाइन के बाद यूएई में भारतीयों को हो रही परेशानी

नयी गाइडलाइन जारी होने के बाद कई भारतीय यूएई में फंस गये हैं. यूएई प्रशासन से निर्देश मिलते ही एयरलाइन कंपनियां पासपोर्ट में सिंगल नाम वालों को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे.

Exit mobile version