Loading election data...

दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद संकट में फंसी ब्रिटेन की सरकार, प्रधानमंत्री जॉनसन पर भी बन रहा दबाव

दोनों मंत्रियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा तब दिया है, जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें डिप्टी चीफ व्हिप के सरकारी पद पर नियुक्त किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 11:11 AM

लंदन/नई दिल्ली : ब्रिटेन में दो सीनियर मंत्रियों द्वारा इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन की सरकार संकट में फंस गई है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद और वित्त मंत्री ऋषि सनक ने मंगलवार को कुछ ही देर के अंतराल पर अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर सरकार को संकट में डाल दिया है. इन दोनों मंत्रियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा तब दिया है, जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें डिप्टी चीफ व्हिप के सरकारी पद पर नियुक्त किया. फिलहाल, इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पहले से ही आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भी इस्तीफा देने का दबाव बढ़ने लगा है.

जॉनसन ने सरकार में कदाचार के मामले को किया स्वीकार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था. इसके बाद वित्त मंत्री ऋषि सुनक समेत सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें ‘डिप्टी चीफ व्हिप’ के सरकारी पद पर नियुक्त किया.

सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ आरोपों के विरोध में उठ रही आवाज

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के तत्काल बाद भारतवंशी ब्रिटिश मंत्री ऋषि सुनक ने भी ट्विटर पर अपना त्यागपत्र शेयर किया. मंत्रियों का इस्तीफा जॉनसन के नेतृत्व के लिए बड़ा झटका साबित होगा. इससे पहले एक पूर्व नौकरशाह ने हाल में निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ आरोपों से निपटने के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के तरीके को लेकर टिप्पणी की थी. सुनक ने ट्वीट किया कि जनता सरकार से यह सही अपेक्षा रखती है कि वह उचित तरीके से, सक्षम तरीके से और गंभीरता से चले.

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद के कदाचार से दबे हैं बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मंगलवार को उस समय नए दबाव का सामना करना पड़ा, जब एक पूर्व नौकरशाह ने हाल में निलंबित किए गए कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद के कदाचार के आरोपों से डाउनिंग स्ट्रीट के निपटने के तौर तरीकों को लेकर बात की. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय में 2015 और 2020 के बीच स्थायी सचिव रहे लॉर्ड साइमन मैकडॉनल्ड ने संसद के मानक आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट ने क्रिस पिंचर के बारे में गलत दावे किए, जिन्होंने पिछले हफ्ते कंजर्वेटिव पार्टी के उप-मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया था और नशे में दुर्व्यवहार करने की बात स्वीकार की थी.

Also Read: पीएम बोरिस जॉनसन ने अविश्वास प्रस्ताव जीता, कंजरवेटिव पार्टी के 211 सदस्यों ने पक्ष में किया मतदान
प्रधानमंत्री जॉनसन को क्रिस पिंचर के आरोपों की नहीं है जानकारी

इसके बाद, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जॉनसन को क्रिस पिंचर के पद पर नियुक्त होने पर उनके खिलाफ किसी विशेष आरोप के बारे में पता नहीं था. मैकडॉनल्ड ने संसदीय वाचडॉग को अपना पत्र ट्वीट करते हुए कहा कि आज सुबह मैंने संसदीय मानक आयुक्त को लिखा है, क्योंकि नंबर 10 (डाउनिंग स्ट्रीट) अपनी कहानी बदलते रहते हैं और अभी भी सच नहीं कह रहे हैं. पत्र में उन्होंने लिखा कि मूल नंबर 10 लाइन सत्य नहीं है और संशोधन अभी भी सटीक नहीं है. श्री जॉनसन को जांच की शुरुआत और परिणाम के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version