Loading election data...

Rishi Sunak: ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले करते थे ये काम, संपत्ति इतनी की जानकर रह जायेंगे हैरान

ऋषि सुनक का भारत के साथ रिश्ते की बात करें, तो सुनक के दादा और दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था. हालांकि सुनक का जन्म साउथम्पटन में हुआ था. जबकि उनके पिता केन्या और उनकी मां तंजानिया की हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 25, 2022 4:33 PM
an image

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं. उन्हें किंग चार्ल्स III ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त कर लिया है. इसके साथ ही सुनक ने इतिहास रच दिया है. वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले भारतवंशी बन गये हैं. बोरिस जॉनसन के पीएम पद के रेस से हटने के साथ ही सुनक की जीत तय हो गयी थी.

राजनीति में आने से पहले क्या करते थे ऋषि सुनक

ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले 2001 से 2004 के बीच निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे. उसके बाद सुनक दो होम फंडों में हिस्सेदार भी रहे.

Also Read: ऋषि सुनक की अक्षता मूर्ति से पहली मुलाकात यहां हुई, 2009 में शादी, ससुर ने कहा- हमें उन पर गर्व

इतनी संपत्ति के मालिक हैं ऋषि सुनक

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति है. सुनक यूके के सबसे धनी लोगों की सूची में 222वें स्थान पर हैं. सुनक के पास चार घर हैं. जिसमें दो लंदन में, एक यॉर्कशायर और एक लॉस एंजिल्स में हैं. सुनक के पास जितनी संपत्ति है, उसका आधा हिस्सा अक्षता मूर्ति के साथ शादी के बाद की है. अक्षता के पास इंफोसिस की हिस्सेदारी भी है. मालूम हो सुनक की पत्नी अक्षता इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं.

ऋषि सुनक को मिलेगी इतनी सैलरी

ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने पर कुल 161401 पाउंड की सैलरी मिलेगी. यह प्रधानमंत्री और सांसद को मिलाकर मिलने वाली सैलरी होगी. इससे पहले चांसलर के रूप में उन्हें 151649 पाउंड की सैलरी मिलती थी.

भारत से सुनक के रिश्ते

ऋषि सुनक का भारत के साथ रिश्ते की बात करें, तो सुनक के दादा और दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था. हालांकि सुनक का जन्म साउथम्पटन में हुआ था. जबकि उनके पिता केन्या और उनकी मां तंजानिया की हैं.

Exit mobile version