UK New Prime Minister: ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) होंगे या लिज ट्रस (Liz Truss) इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा. लेकिन अभी जो तस्वीर सामने आ रही है उससे यह पता चलता है कि पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक काफी पीछे हो गये हैं. रिपोर्ट के अनुसार लिज ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री हो सकती हैं. गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच पीएम पद की दौड़ अंतिम चरण में है. इस बीच लिज ट्रस का पलड़ा भारी दिख रहा है.
पिछड़ रहे हैं ऋषि सुनक: प्रधानमंत्री पद के लिए दोनों दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर हुई. दोनों के बीच डिबेट भी हो चुकी है. प्रचार में भी दोनों ने पूरा जोर लगाया है. भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ने अपने अभियान में तत्काल प्राथमिकता के रूप में बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने की बात कही है. वहीं, विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया है कि यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही वो करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी.
सुनक के समर्थकों को अब भी आस: गौरतलब है कि सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां ट्रस से आगे थे. लेकिन एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है. हालांकि, सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा. समर्थकों का तर्क है कि, 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान से उलट प्रधानमंत्री बने थे.
सोमवार को होगा भाग्य का फैसला: बता दें, ऋषि सुनक और लिज ट्रस के भाग्य का फैसला सोमवार को हो जाएगा. मतदान पेटियों में दोनों की किस्तम बंद हो चुकी है. अब सोमवार यानी 5 सितंबर को चुनाव के विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी. हालांकि सुनक पीछे चल रहे हैं, लेकिन समर्थकों को आस है कि एक बार फिर आंकड़ों से इतर फैसला होगा.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत चीन के खिलाफ प्रधानमंत्री को बोलने का साहस दे