19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को पार्क में कुत्ता टहलाना पड़ा भारी, पुलिस ने दिलाई नियमों की याद

UK News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने पालतू कुत्ते की वजह से पुलिस की मुसीबत में फंस गए हैं. टिकटॉक पर पोस्ट की गई एक वीडियो में ऋषि सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है.

UK News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार, ब्रिटिश पीएम अपने पालतू कुत्ते की वजह से पुलिस की मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, बीते दिनों ऋषि सुनक और उनके परिवार को सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपने कुत्ते को घूमाते देखा गया. जबकि, पार्क में स्पष्ट रूप से संकेत है कि यहां जानवरों को टहलाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है.

टिकटॉक पर पोस्ट की गई वीडियो

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, टिकटॉक पर पोस्ट की गई एक वीडियो में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देखकर वह भौंकने भी लगता है. पुलिस ने एक बयान में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा, उस समय मौजूद एक अधिकारी ने बात की और नियमों को याद दिलाया. जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया.

ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से किया इनकार

हालांकि, इस मामले में ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं, डाउनिंग स्ट्रीट ने इसी तरह इस सप्ताह की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जहां दावा किया गया था कि ऋषि सुनक ने अपने स्विमिंग पूल को गर्म रखने के लिए अपने इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को अपग्रेड कराया है.

ब्रिटिश पीएम का पहले भी पुलिस से हो चुका है सामना

इससे पहले, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है. जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में एक पार्टी में भाग लेने के दौरान उन पर कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया था. ऋषि सुनक उस समय बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे. उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने सामाजिक दूरी पर सरकार के कोविड नियमों का उल्लंघन किया.

Also Read: Pakistan: इमरान खान का नवाज शरीफ पर बड़ा हमला, बोले- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें