UK PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद को लेकर हुए एक और मतदान में ऋषि सुनक 118 वोट पाकर फिर शीर्ष पर रहे. वहीं, केमी बेडनोच दौड़ से बाहर हो गई हैं. होड़ में अब तीन दावेदार रह गए हैं. ऋषि सुनक के अलावा लिज ट्रस और पेन्नी मार्डॉट दौड़ में शामिल हैं. ताजा राउंड के बाद पेन्नी मार्डॉट को 92 वोट और लिज ट्रस को 86 वोट मिले हैं. दौड़ से बाहर हुई केमी बेडनोच को 59 वोट हासिल हुए हैं.
माना जा रहा है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) फाइनल रेस में एक रहेंगे. संभवतः उनका पेन्नी मॉरडॉंट की बजाय लिज ट्र्स से होगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं माना जा सकता है. ऋषि सुनक अब महज एक वोट से दूर हैं, जब वो फाइनल बैलेट में अपना स्थान तय कर लेंगे. सुनक को पिछले दौर में 101 वोट मिले थे. मतदान के नवीनतम दौर में उन्हें 14 और वोट मिले, जबकि पेन्नी ने पिछले हफ्ते दूसरे वोटिंग राउंड में हासिल 83 में से एक वोट कम हासिल किया. ट्रस ने अपने आंकड़े में सुधार किया है और 64 वोट से आगे बढ़ कर 71 पर पहुंच गईं. वहीं, बैडेनोच अंतिम दौर में 49 के आंकड़े से आगे बढ़े और 58 वोट पर आ गए हैं.
UK Prime Minister Race | Rishi Sunak leads vote for the Conservative leadership, Kemi Badenoch eliminated: Reuters
(File pic) pic.twitter.com/gV7mcFvzdG
— ANI (@ANI) July 19, 2022
उल्लेखनीय है कि जादुई आंकड़ा 120 है. उम्मीदवार को अपने, कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के कम से कम 120 सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करने के साथ टोरी सदस्यता वोट के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए दो उम्मीदवारों की अंतिम सूची में स्थान बनाना होगा. इस हफ्ते आखिरी कुछ दौर का मतदान हो रहा है.