लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) की कार आज दोपहर दुघर्टनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में जॉनसन को मामूली चोटें आई हैं. यह घटना तब घटी जब उनकी गाड़ियों के काफिला के सामने से प्रदर्शनकारी (Protestor) दौड़कर निकल भागने लगा.
डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह घटना 55 वर्षीय जॉनसन के साप्ताहिक ‘प्रधानमंत्री के सवाल (पीएमक्यू) सत्र’ कार्यक्रम के पश्चात हाउस ऑफ कॉमन्स से निकलने के तुरंत बाद हुई.
घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया(Social Media) पर भी प्रसारित हुई हैं. प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहनों में से एक ने उनकी सिल्वर जगुआर कार को पीछे से टक्कर मार दी, जब उनके चालक ने काफिले की ओर आ रहे प्रदर्शनकारी को देख कर ब्रेक लगाया.
टक्कर के कारण गाड़ी पर खरोंच आ गई। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वीडियो में खुद ही सब पता चल रहा है कि क्या हुआ. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.” कुर्द कार्यकर्ता माने वाले उस प्रदर्शनकारी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास पकड़ लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में नस्ली भेदभाव से बेहतर तरीके से निपटने के लिए कुछ और भी काम किया जाना चाहिए था लेकिन अब उनकी सरकार युद्ध स्मारक की तोड़फोड़ के खिलाफ नए कानून बना कर इस तरह की घटनाओं से निपटेगी.
बोरिस जॉनसन से जब यह पूछा गया कि वे नस्लीय असमानता और भेदभाव पर एक और समीक्षा क्यों करवाने जा रहे हैं तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि यह ‘अश्वेत लोगों की जिंदगी मायने रखती है ‘ और इस विषय से संबंधित सूचनाओं व अन्य प्रतिनिधिमंडलों से यह स्पष्ट है कि इस दिशा में ‘अधिक काम करने की जरूरत है’.