कीव: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि मंगलवार को तड़के रूसी बलों को भीषण लड़ाई के बाद कीव के रणनीतिक लिहाज से अहम उपनगर मकरीव से खदेड़ने में कामयाबी मिली है. वहीं, मारियुपोल के दक्षिणी बंदरगाह पर रूस ने हमले तेज कर दिये हैं. शहर से निकल रहे आम लोगों का कहना है कि बमबारी लगातार जारी है.
कीव में विस्फोटों और गोलियां चलने की आवाज कई जगहों पर सुनी गयी और उत्तर में एक जगह से काले धुआं का गुबार उठता देखा गया. उत्तर-पश्चिम में तोपखाने से की जा रही भारी गोलाबारी की आवाज सुनी जा सकती है, जहां रूस ने राजधानी के कई उपनगरीय क्षेत्रों को घेरने और कब्जा करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. यह उसके लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
शहर के अधिकारियों द्वारा लागू बुधवार सुबह तक चलने वाले 35 घंटे के कर्फ्यू के दौरान निवासियों ने घर पर या भूमिगत ठिकानों में शरण ली. दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल में युक्रेनी सैनिकों के आत्मसमर्पण करने से इंकार के बाद रूस ने इस शहर की घेराबंदी और कड़ी कर दी है. इलाके को छोड़कर भाग रहे नागरिकों ने बताया कि लगातार बमबारी हो रही है और सड़कों पर शव पड़े हुए हैं.
Also Read: Russia Ukraine War: ‘दुनिया की रोटी की टोकरी’ से अनाज की आपूर्ति ठप, कैसे भरेगा 12.5 करोड़ लोगों का पेट!
देश के अन्य हिस्सों में हालांकि क्रेमलिन के पैदल सैनिकों की बढ़त बेहद धीमी या बिल्कुल भी नहीं है और उन्हें यूक्रेन के सैनिकों की गुरिल्ला युद्ध नीति की वजह से कुछ जगहों पर पीछे हटना पड़ा है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मकरीव के एक प्रमुख राजमार्ग को दोबारा यूक्रेनी बलों ने फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिससे रूसी बलों को उत्तर-पश्चिम से राजधानी की घेराबंदी करने की मास्को की कोशिशों को झटका लगा है.
इसके बावजूद, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना आंशिक रूप से अन्य उत्तर-पश्चिमी उपनगरों, बुका, होस्टोमेल और इरपिन पर आंशिक तौर पर कब्जा करने में सक्षम थी, जिनमें से कुछ पर लगभग एक महीने पहले रूस की सेना के आक्रमण के बाद से हमले हो रहे थे.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, रूस के आक्रमण ने एक करोड़ से अधिक लोगों को उनके घरों छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो यूक्रेन की युद्ध-पूर्व आबादी का लगभग एक चौथाई है. संयुक्त राष्ट्र ने 953 नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वास्तविक मृतक संख्या शायद बहुत अधिक है.
Also Read: Russia-Ukraine War : ब्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन को दी चेतावनी-युद्ध तभी रूकेगा जब कीव हथियार डालेगा
भीषण युद्ध में रूस के हताहतों का अलग-अलग और सही अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन पश्चिमी अधिकारियों द्वारा रुढ़िवादी आंकड़े भी हजारों में हैं. रूस ने दो मार्च को कहा था कि यूक्रेन में कार्रवाई में 498 सैनिक मारे गये हैं. उसके बाद से उसने कोई जानकारी इस संबंध में नहीं दी है.
रूस के क्रेमलिन समर्थक कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए सोमवार को संक्षेप में बताया कि लगभग 10,000 रूसी सैनिक मारे गये थे. रिपोर्ट को जल्दी से हटा दिया गया और अखबार ने इसके लिए ‘हैकर्स’ को दोषी ठहराया. क्रेमलिन ने मंगलवार को टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधन मंत्री ने कहा कि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास जंगल की आग बुझा दी गयी है और क्षेत्र में विकिरण का स्तर मानदंडों के भीतर है. अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि रूसी बलों ने पिछले दो दिनों में हवाई हमले तेज कर दिये हैं और रूस ने पिछले 24 घंटे में कम से कम 300 ऐसे हमले किये हैं. उन्होंने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी बलों ने अब तक 1,100 से अधिक मिसाइलें यूक्रेन में दागी हैं.
Posted By: Mithilesh Jha