Russia-Ukraine War: यूक्रेन के किसान ने ट्रैक्टर से कर ली रूस की सेना के टैंक की ‘चोरी’, Video Viral
Russia-Ukraine War: युद्ध के दौरान किसी देश में किसान की ओर से टैंक चोरी किये जाने का यह अपनी तरह का पहला मामला है. ट्रैक्टर पर रूसी टैंक की चोरी के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स उस किसान के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और वार्ता दोनों जारी है. यूक्रेन में खून-खराबे की खबर मीडिया की सुर्खियों में है. लेकिन, इस बीच एक 7 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पूरी दुनिया को झकझोर देने वाले रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सामने आये इस वीडियो ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है. इस वीडियो की ट्विटर पर खूब चर्चा हो रही है.
ट्रैक्टर पर सेना का टैंक ले भागा किसान
वायरल वीडियो अगर सही है, तो यह अपनी तरह का पहला मामला होगा. अपनी तरह की पहली चोरी होगी. जी हां. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि युद्धग्रस्त देश यूक्रेन का एक किसान ट्रैक्टर की मदद से रूस की सेना का टैंक ले भागा. युद्ध के दौरान किसी देश में किसान की ओर से टैंक चोरी किये जाने का यह अपनी तरह का पहला मामला है. ट्रैक्टर की मदद से रूसी टैंक की चोरी के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स उस किसान के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो देख मजे ले रहे हैं दुनिया भर के लोग
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इसके मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा है कि इस खबर में सच्चाई कितनी है नहीं मालूम. यह सच हो या न हो, लेकिन इसे देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं. वीडियो को देखकर बहुत मजा आ रहा है. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि वह उम्मीद करते हैं कि ये वीडियो सच हो. एक यूजर ने लिखा कि रूस-यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है. तब से मैं हंसा नहीं था. इस वीडियो की वजह से जमकर हंसा हूं. यह शानदार है.
Also Read: रूस से जंग लड़ने के लिए कैदियों को रिहा करेगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- सरेंडर नहीं करेंगे
ऑस्ट्रिया के राजदूत ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
ऑस्ट्रिया में यूक्रेन के राजदूत Olexander scherba के ट्विटर हैंडल पर आईफोन से 28 फरवरी को 1:24 बजे सुबह इस वीडियो को शेयर किया गया. ऑस्ट्रिया के राजदूत ने यूक्रेन की तारीफ भी की. ट्विटर पर लिखा- अगर सच है, तो यकीनन ये किसी किसान द्वारा चुराया गया पहला टैंक होगा. वास्तव में यूक्रेनियन मजबूत हैं. बता दें कि इस ट्वीट को 92 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसे 19 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है. महज 7 सेकेंड के इस वीडियो को 3.2 मिलियन यानी 32 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
If true, it’s probably the first tank ever stolen by a farmer… ))
Ukrainians are tough cookies indeed. #StandWithUkraine #russiagohome pic.twitter.com/TY0sigffaM— olexander scherba🇺🇦 (@olex_scherba) February 27, 2022
7 सेकेंड के वीडियो में क्या?
सोशल मीडिया पर 7 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह यूक्रेन का वीडियो है. इस वीडियो में एक नीले रंग का ट्रैक्टर है, जो टैंक को खींच रहा है. ट्रैक्टर तेजी से टैंक को लेकर आगे बढ़ रहा है. उसके पीछे-पीछे में एक व्यक्ति दौड़ता दिख रहा है. यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में छा गया है और इसके लिए यूक्रेन के किसान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वायरल वीडियो यूक्रेन के किस इलाके का है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसे कब बनाया गया.
Posted By: Mithilesh Jha