Ukraine Russia Tension: यूक्रेन के विदेश मंत्री बोले- पुतिन स्वयं नहीं रुकेंगे, हम पर आरोप बेबुनियाद
Ukraine Russia War News रूस और यूक्रेन के बीच संकट और भी गहराता जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने कहा कि हमें रूस को रोकने के लिए इस आखिरी मौके का इस्तेमाल करने की जरूरत है. स्पष्ट है कि राष्ट्रपति पुतिन स्वयं नहीं रुकेंगे.
Ukraine Russia War News Updates रूस और यूक्रेन के बीच संकट और भी गहराता जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन (Ukraine) के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने बुधवार को कहा कि हमें रूस को रोकने के लिए इस आखिरी मौके का इस्तेमाल करने की जरूरत है. स्पष्ट है कि राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Vladimir Putin) स्वयं नहीं रुकेंगे. यूक्रेन में बड़े पैमाने पर युद्ध की शुरुआत विश्व में मौजूदा व्यवस्था का अंत होगी.
रूस के यूक्रेन पर आरोप बेबुनियाद: यूक्रेन के विदेश मंत्री
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि हम वर्तमान में द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के बाद से यूरोप सबसे बड़े सुरक्षा संकट का सामना कर रहा है. यह संकट रूस द्वारा एकतरफा बढ़ाया जा रहा है. रूस के यूक्रेन पर आरोप बेबुनियाद हैं.
We are currently in middle of the largest security crisis in Europe since World War 2. This crisis was created & is being escalated by one side unilaterally by Russian Federation. Russia's accusations of Ukraine are absurd: Dmytro Kuleba, Minister of Foreign Affairs of Ukraine pic.twitter.com/qPrwtDKt4s
— ANI (@ANI) February 23, 2022
दुनिया को अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए: दिमित्रो कुलेबा
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि दुनिया को अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र विश्व की शक्ति और यूरोप में एक नई विनाशकारी तबाही को टालने की हमारी संयुक्त क्षमता में विश्वास करते हैं. 4 करोड़ यूक्रेन नागरिक केवल शांति और एकजुटता से रहना चाहते हैं.
फ्रांस और आस्ट्रेलिया का दावा
इधर, मीडिया रिपोट्स में बार-बार खबर सामने आ रही है कि यूक्रेन में रूसी फौज प्रवेश कर चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले अलगाववादियों की ओर से यूक्रेन की सेना पर हमले की बात सामने आई थी. इस हमले में एक जवान की जान चली गई थी. इन सबके बीच फ्रांस ने दावा किया है कि रूस अब यूक्रेन की एक स्वायत्त राष्ट्र के तौर पर पहचान को मिटाना चाहता है. उधर ऑस्ट्रेलिया ने दावा किया है कि अगले 24 घंटे में रूस की सेना यूक्रेन पर पूर्ण रूप से आक्रमण कर सकती है.