9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘यूक्रेन जिंदा है और पलटवार कर रहा’ अमेरिकी कांग्रेस में बोले जेलेंस्की, कहा- नहीं करेंगे समझौता

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के दौरे पर हैं. अपने दौरे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की, साथ ही अमेरिकी संसद कांग्रेस को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि अब यूक्रेन पीछे हटने वाला नहीं है.

रुस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर हैं. अपने दौरे में उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी की प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने साफ कर दिया कि यूक्रेन पीछे हटने वाला नहीं है.

अमेरिकी कांग्रेस में जोरदार स्वागत: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया. अमेरिकी कांग्रेस में जेलेंस्की ने कहा कि सभी बाधाओं और बुरे दिन और निराशा के खिलाफ यूक्रेन डटा रहा, वो गिरा नहीं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन जिंदा है और पलटवार कर रहा है. यूक्रेन, अमेरिका और यूरोप ने दुनिया भर के दिमागों को मजबूर कर रूस को मात दी है. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी अत्याचार ने हम पर नियंत्रण खो दिया है.

अमेरिकी मदद को बताया वैश्विक सुरक्षा में निवेश: कांग्रेस में बोलते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मदद के लिए अमेरिका समेत सभी देशों को धन्यवाद कहा है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका जो सुरक्षा सहायता मिल रही है उसपर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि आपका पैसा दान नहीं है, यह वैश्विक सुरक्षा और लोकतंत्र में एक निवेश है जिसे हम सबसे जिम्मेदार तरीके से संभालते हैं.

अमेरिका ने की 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा: गौरतलब है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के अमेरिका दौरे से पहले ही अमेरिकी की ओर से यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा कर दी गई थी. अमेरिका के इस सहायता पैकेज के तहत पेंटागन के भंडार से एक अरब डॉलर कीमत के हथियार और उपकरण शामिल हैं. जिसमें पहली बार अमेरिकी पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजना भी शामिल है.

रूस ने दी चेतावनी: यूक्रेन को ताजा अमेरिकी मदद के खिलाफ रूस ने अपना रुख कड़ा कर लिया है. रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन को और अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति 10 महीने से चल रहे युद्ध की विभीषिका को और बढ़ा देगी. रूस की ओर से कहा गया है कि युद्ध में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति से दोनों देशों का संघर्ष और बढ़ेगा, साथ ही यह यूक्रेन के लिए अच्छा साबित नहीं होगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें