Ukraine: होगा तीसरा वर्ल्ड वार? यूक्रेन को लेकर बढ़ा तनाव, बात करेंगे ‘धुर विरोधी’ पुतिन और बाइडेन
Ukraine Latest Updates: समाचार एजेंसी स्पुतनिक की मानें तो, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत की पहल की है. रविवार शाम दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत होगी.
Ukraine Latest Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से रविवार को फोन पर बातचती करेंगे. दोनों नेता यूक्रेन संकट को लेकर अपनी-अपनी बात करेंगे. इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस की ओर से की गई है. मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति बाइडेन राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात करेंगे…फोन पर दोनों की बात होगी, लेकिन मेरे पास अभी आपके लिए घोषणा करने के लिए कुछ भी नहीं है.
अमेरिका ने की पहल
समाचार एजेंसी स्पुतनिक की मानें तो, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत की पहल की है. रविवार शाम दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत होगी. उम्मीद है ये बात सकारात्मक होगी. इस अपील से पहले अमेरिकी पक्ष की ओर से लिखित अनुरोध भी करने का काम किया गया था.
कीव में दूतावास खाली
अमेरिकी अधिकारी के अनुसार यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका के मद्देनजर अमेरिका की कीव में दूतावास खाली कराने की तैयारी की जा रही है.
रूस और नाटो के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव बहुत ज्यादा
आपको बता दें कि रूस और नाटो के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है. बाइडेन ने एनबीसी न्यूज से बातचीत में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकलना चाहिए, तुरंत निकलना चाहिए. हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ उलझ रहे हैं. यह बिल्कुल अलग तरह की स्थिति है जो बहुत जल्द नियंत्रण से बाहर जा सकती है.
Also Read: भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान इस देश को बेच रहा हथियार, जानिए क्या है इसके पीछे चीन की चाल
यूक्रेन और रूस की सेना के बीच कभी भी सीधी लड़ाई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि यूक्रेन और रूस की सेना के बीच कभी भी सीधी लड़ाई शुरू हो सकती है. यूक्रेन में सेना भेजने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वहां पर सेना भेजने का मतलब है विश्व युद्ध की शुरुआत. इधर, युद्ध के संभावित खतरे के बीच रूस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रूस ने गुरुवार को बेलारूस की सेना के साथ युद्धाभ्यास शुरू किया. हाल के सालों में ये सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है. इसमें टैंक, लड़ाकू विमान और एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के साथ हजारों सैनिक भाग ले रहे हैं. बेलारूस में यह अभ्यास 20 फरवरी तक चलेगा. इसमें 30 हजार से अधिक रूसी सैनिक भाग ले रहे हैं.
जानें मुख्य बातें
-यूक्रेन को घातक हथियार भेजेगा जर्मनी, रूस बोला- यह मंजूर नहीं
-अमेरिका ने यूक्रेन भेजी घातक हथियारों की दूसरी खेप, दी 200 मिलियन डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता
-पूर्वी यूरोप में अमेरिका के 8500 सैनिक हाई अलर्ट पर, ब्रिटेन ने 1000 सैनिकों को तैयार रहने का दिया आदेश
-यूक्रेन की पूर्वी सीमा की ओर बढ़े नाटो सैनिक, पूर्वी यूरोप में सैनिकों की तैनाती की संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा
-बाइडेन ने दी धमकी, हमला होने पर रूप पर ऐसे प्रतिबंध लगाये जायेंगे जो व्लादिमीर पुतिन ने देखे नहीं होंगे