19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेनियों के घरों से कमोड तक चुरा रहे रूसी सैनिक, यूक्रेन की उपविदेश मंत्री का दावा

Ukraine की प्रथम उपविदेश मंत्री एमिन जापरोवा ने दावा किया है कि जब हमने रूसी सैनिकों की उनकी पत्नियों और माताओं के साथ बातचीत को इंटरसेप्ट किया तो पाया कि वे इस बारे में बात करते हैं कि यूक्रेनी घरों से क्या चुराया जाए.

Ukraine Russia War: यूक्रेन की प्रथम उपविदेश मंत्री एमिन जापरोवा ने मंगलवार को दिल्ली में रूसी सैनिकों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. एमिन जापरोवा ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की आलोचना की. साथ ही दावा किया कि रूसी सैनिकों की उनकी पत्नियों और माताओं के साथ की कुछ बातचीत को जब इंटरसेप्ट किया गया तो पता चला कि वे यूक्रेन के घरों में चोरी करने को लेकर थी. चोरी के दौरान रूस के सैनिक घरों में से ट्वायलेट बॉउल यानि कमोड भी ले गए.

यूक्रेनी घरों से सामान चुराने की बात करते हैं रूसी सैनिक

मंगलवार को नई दिल्ली में एक थिंक टैंक में एमिन जापरोवा ने कहा, जब हमने रूसी सैनिकों की उनकी पत्नियों और माताओं के साथ बातचीत को इंटरसेप्ट किया तो पाया कि वे इस बारे में बात करते हैं कि यूक्रेनी घरों से क्या चुराया जाए. इन चोरियों में वे कभी-कभी शौचालय के कमोड भी चुराते हैं.

उच्च रैंकिंग वाली यूक्रेनी अधिकारी हैं एमिन जापरोवा

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन जापरोवा ने आगे कहा, अगर कोई आपका दुष्कर्म करने आता है तो आप किस भाषा में बात करेंगे. मैं वास्तव में तब बेहद प्रभावित हुई, जब मुझे पता चला कि एक ग्यारह साल के लड़के का उसकी मां के सामने शारीरिक शोषण किया गया था. इसके बाद उसने अपनी बोलने की क्षमता खो दी थी और अब वह बच्चा पेपर पर काली लाइनें बनाकर संवाद करता है. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी ने यूक्रेन के लिए सब कुछ बदल कर रख दिया. गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से जापरोवा भारत का दौरा करने वाली पहली उच्च रैंकिंग वाली यूक्रेनी अधिकारी हैं.

यौन हिंसा रूस की सैन्य रणनीति का हिस्सा

उल्लेखनीय है कि पिछले साल युद्ध में यौन हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन ने दावा किया था कि रूस यूक्रेन में अपनी सैन्य रणनीति के तहत दुष्कर्म और यौन हिंसा का इस्तेमाल कर रहा है. यह दावा संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा जारी किए गए डेटा के बाद किया गया था, जिसमें फरवरी से यूक्रेन में रिपोर्ट किए गए दुष्कर्म या यौन उत्पीड़न की घटनाओं के 100 से अधिक मामलों को सत्यापित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें