Russia Ukraine War: नए साल पर यूक्रेनवासियों पर रूसी सेना ने तेज किए हमले, मिसाइल अटैक से दहल उठा कीव

Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को हुए कई विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 घायल हो गए, जो इस बात के संकेत हैं कि नववर्ष के पहले रूसी हमले तेज हुए हैं.

By Samir Kumar | January 1, 2023 10:12 AM
an image

Russia Ukraine War: नए साल पर रूसी सेना ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, तब रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर मिसाइलें दाग रहे थे. यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को हुए कई विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 घायल हो गए, जो इस बात के संकेत हैं कि नववर्ष के पहले रूसी हमले तेज हुए हैं.

जान-बूझकर यूक्रेनी नागरिकों को निशाना बना रहा रूस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी कीव और अन्य स्थानों में कई विस्फोट सुने गए. कुछ ही घंटों में पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जैसे ही सायरन बजा, कीव में लोग अपनी बालकनियों से यूक्रेन की जय! वीरों की जय! का नारा लगाने लगे. यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि रूस अब जान-बूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है, ताकि 2023 को खूनी वर्ष के रूप में पेश करने के लिए भय का वातावरण तैयार किया जा सके.

कीव में आवासीय इमारतों को बनाया जा रहा निशाना

यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का ने नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न से ठीक पहले इतने बड़े मिसाइल हमले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दूसरों की जिंदगी बर्बाद करना हमारे पड़ोसियों की घिनौनी आदत है. विस्फोट भी असामान्य रूप से तेज गति से हुए कि रूस द्वारा बृहस्पतिवार को ऊर्जा अवसंरचना सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में मिसाइल दागने के 36 घंटे बाद अधिकारियों को सतर्क किया जा सका. यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने हाल के दिनों में नागरिकों पर हुए हमलों का उल्लेख किया. उन्होंने आगे कहा कि इस बार रूस ने न केवल ऊर्जा के बुनियादी ढांचों को, बल्कि आवासीय इलाकों को भी निशाना बनाया है. कीव में शनिवार दोपहर को विभिन्न आवासीय इमारतों और नागरिक अवसंरचनाओं को निशाना बनाया.

जेलेंस्की के नए साल के संदेश के कुछ मिनट बाद हुआ हमला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि राजधानी कीव में कई विस्फोट हुए हैं, जिनमें कम से कम एक मौत हुई है. वहीं, एक होटल को भी नुकसान पहुंचा है. कीव शहर के सैन्य प्रशासन का कहना है कि रूस के 23 हवाई हथियारों को नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि रूस की ओर से हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के नए साल के संदेश के कुछ मिनट बाद हुआ, क्योंकि जेलेंस्की ने युद्ध में अपने देश के लिए जीत की कामना की थी.

Also Read: Corona Alert:आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, चीन समेत इन देशों के लिए नियम सख्त

Exit mobile version