22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ukraine Russia War: जेलेंस्की बोले- हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे जंग

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग फिलहात थमती नहीं दिख रही है. बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है. इस बीच, यूरोपीय संसद में अपने संबोधन के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

Ukraine Russia War रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग फिलहात थमती नहीं दिख रही है. बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है. इस बीच, यूरोपीय संसद में अपने संबोधन के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी जमीन और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं. कोई हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं.

यूरोपीय संसद यूक्रेन के साथ है, साबित करे: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूरोपीय संसद को हर हालत में यह साबित करना चाहिए कि वह यूक्रेन के साथ है. उन्होंने कहा कि आपके बिना यूक्रेन अकेला पड़ जाएगा. हमने अपनी ताकत साबित की है. हम बिलकुल आप जैसे ही हैं. इसलिए यह साबित करिए कि आप हमारे साथ हैं. साबित करिए कि आप हमें अकेला नहीं छोड़ेंगे. साबित करिए कि आप सच में यूरोपीय हैं और जीवन की मृत्यु पर व प्रकाश की अंधेरे पर जीत होगी.


यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए लड़ रहा है यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहा है. उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं. हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं. उन्होंने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है. जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो. गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है.

बोले जेलेंस्की, खारकीव पर हमला युद्ध अपराध

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने फेसबुक पर एक वीडियो संदेश में खारकीव पर रूस के मिसाइल और रॉकेट हमले को युद्ध अपराध और आतंकवाद बताया है. उन्होंने कहा कि रूस के लिए इस समय खारकीव और कीव सबसे महत्वपूर्ण हैं. वह हमारी राजधानी और खारकीव की ओर बढ़ रहे हैं. खारकीव के सेंट्रल स्क्वायर पर रॉकेट हमला एक सीधा और निर्विवाद आतंकवाद है. कोई माफ नहीं करेगा, कोई इसे नहीं भूलेगा। खारकीव पर हमला युद्ध अपराध है.

Also Read: Ukraine Russia War: पूर्व सेना प्रमुख एनसी विज बोलें, यूक्रेन में फंसे भारतीय बम शेल्टरों में लें शरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें