Ukraine Russia War: रूस के अंतरिक्ष यात्री ने किया यूक्रेन का समर्थन ? जानें खबर में कितनी है सच्‍चाई

Ukraine Russia War: आर्तेमेव ने रूस की स्पेस एजेंसी के ‘टेलीग्राम' चैनल पर एक बयान में कहा कि हमारी वर्दी में किसी प्रकार के छिपे हुए संदेश तलाशने की जरूरत नहीं है. रंग केवल रंग होता है. भले ही हम अंतरिक्ष में हैं, हम अपने राष्ट्रपति और अपने लोगों के साथ हैं.

By Agency | March 20, 2022 10:09 AM

Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 25वां दिन है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें रूस के तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर नीले और पीले रंग के स्पेस सूट पहने नजर आ रहे हैं. इसे कुछ लोग उनके यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाले कपड़े पहनने और यूक्रेन के प्रति समर्थन जताने का मैसेज बता रहे हैं. आइए इस वायरत तस्‍वीर के बारे में आपको बताते हैं.

क्‍या है तस्‍वीर की सच्चाई

रूस के तीन अंतरिक्ष यात्री शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर नीले और पीले रंग के स्पेस सूट पहनकर पहुंचे. इसे कुछ लोगों ने उनके यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाले कपड़े पहनने और यूक्रेन के प्रति समर्थन जताने का संदेश माना. मामले में अंतरिक्षयात्री ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. उसने कहा है कि इन रंगों का यूक्रेनी झंडे से कोई लेना देना नहीं है. अंतरिक्ष यात्री ओलेग आर्तेमेव ने कहा कि इस लॉन्च के छह माह पहले ही अंतरिक्षयात्रियों ने अपने स्पेस सूट के लिए पसंदीदा रंग चुन लिए थे क्योंकि प्रत्येक यात्री के लिए सूट बनाए जाने थे और चूंकि सभी तीनों अंतरिक्ष यात्री ‘बौमान मॉस्को स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी’ से स्नातक हैं इसलिए उन्होंने अपने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के रंगों को चुना.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस कर रहा है हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला! कीव में 228 लोगों की मौत
हम अपने राष्ट्रपति और अपने लोगों के साथ

आर्तेमेव ने रूस की स्पेस एजेंसी के ‘टेलीग्राम’ चैनल पर एक बयान में कहा कि हमारी वर्दी में किसी प्रकार के छिपे हुए संदेश तलाशने की जरूरत नहीं है. रंग केवल रंग होता है. यह किसी भी प्रकार से यू्क्रेन से जुड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि इन दिनों, भले ही हम अंतरिक्ष में हैं, हम अपने राष्ट्रपति और अपने लोगों के साथ हैं. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कॉस्मोस के तीन अंतरिक्ष यात्रियों-ओलेग आर्तेमेव, डेनिस मातेयेव और सर्गेई कोर्साकोव ने सोयुज एमएस-21 यान के जरिये कजाकिस्तान के बैकोनूर लॉन्च पैड से शुक्रवार रात आठ बजकर 55 मिनट पर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से कीव के प्रति अपना समर्थन दर्शाने के लिए कई लोगों ने यूक्रेनी ध्वज से मिलती-जुलती पोशाक पहनी है.

Next Article

Exit mobile version