Ukraine Russia War: भारत खत्म कराएगा रूस-यूक्रेन का युद्ध! अमेरिका ने PM मोदी की भूमिका पर कही ये बात
Ukraine Russia War: अमेरिका ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान से एक बार फिर सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है.
Ukraine Russia War: अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा कि हम रूस-यूक्रेन की लड़ाई के मसले पर अपने सभी सहयोगियों के संपर्क में हैं और इसमें भारत भी शामिल है. अमेरिका ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान से एक बार फिर सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है. इसके साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा है भारत के रूस और यूक्रेन दोनों के साथ ही अच्छे रिश्ते हैं. इस कारण भारत दोनों देशों के बीच जंग को खत्म करवाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है.
भारत के साथ संपर्क में अंतरराष्ट्रीय समुदाय
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को कहा कि हम यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता के सवाल पर भारत सहित अपने सभी सहयोगियों और भागीदारों के साथ बहुत निकटता से बातचीत कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन में अपने अत्याचारों के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने की जरूरत को पूरी मजबूती से स्वीकार कर रहा है. रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए क्या किया जा सकता है, इसे लेकर हम लगातार भारत के संपर्क में हैं. यूक्रेन और रूस दोनों देश एक नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता साझा करते हैं, जो देशों की अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करती है. यह भारत के साथ हमारी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के केंद्र में है.
We're engaging very closely with all our allies &partners incl India on the question of Russia's brutal aggression against Ukraine. The international community firmly recognizes the need to hold Russia accountable for its atrocities in Ukraine:US Department spokesperson Ned Price pic.twitter.com/uAGzl4QORE
— ANI (@ANI) January 6, 2023
भारत खत्म करवा सकता है रूस-यूक्रेन का युद्ध
प्राइस ने इसके साथ ही कहा कि हम भारत से सहमत हैं कि यूक्रेन में शांति की बहाली जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं. हम पीएम मोदी की इस बात से भी सहमत हैं कि आज का युग युद्ध का युग नहीं है. जी20 में भी यही बात कही गई थी. हमारा मानना है कि भारत जैसे देश रूस और यूक्रेन के बीच संवाद एवं कूटनीति स्थापित करने में अहम योगदान दे सकता है, जिसकी वजह से एक दिन यह युद्ध खत्म हो सकता है.