रूस से जंग लड़ने के लिए कैदियों को रिहा करेगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- सरेंडर नहीं करेंगे
Ukraine Russia War: रूस आज की रात यानी सोमवार की रात रूस की ओर से यूक्रेन पर बमबारी शुरू हो सकती है. इसकी वजह यह है कि रूस ने यूक्रेन में रह रहे लोगों से कहा है कि वे कीव छोड़कर चले जायें.
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine’s President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि सैन्य पृष्ठभूमि के कैदियों को रिहा करने के लिए वह तैयार हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि सेना में काम करने का अनुभव रखने वाले कैदी अगर रूस की सेना के विरुद्ध जंग लड़ना चाहते हैं, तो सरकार उन्हें जेल से रिहा करने के लिए तैयार है. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह खबर दी है.
वार्ता के लिए बेलारुस पहुंचा यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल
इस बीच, यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल युद्ध खत्म करने के लिए रूस के साथ वार्ता करने के लिए बेलारुस की सीमा पर पहुंच गया है. रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधियों की वार्ता सोमवार (28 फरवरी 2022) को प्रीप्यात नदी के निकट होनी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वार्ता शुरू करने से पहले रूस को युद्धविराम की घोषणा करनी चाहिए.
आज रात यूक्रेन पर हो सकती है बमबारी
समाचार चैनलों और विशेषज्ञों का कहना है कि रूस आज की रात यानी सोमवार की रात रूस की ओर से यूक्रेन पर बमबारी शुरू हो सकती है. इसकी वजह यह है कि रूस ने यूक्रेन में रह रहे लोगों से कहा है कि वे कीव छोड़कर चले जायें. हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, जेलेंस्की ने दावा किया है कि पुतिन उनकी हत्या करके यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं.
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध LIVE: नाटो ने कहा- यूक्रेन को दे रहे एयर डिफेंस मिसाइल, एंटी टैंक हथियार
जेलेंस्की की रूस की सेना को चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना को चेतावनी दी है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना अपनी जान बचाना चाहते हैं, तो वे यूक्रेन से निकल जायें. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूरोप के अलग-अलग देशों में रह रहे यूक्रेन के लोग अपने देश की रक्षा करने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं. कहा जा रहा है कि महिलाएं बच्चों की देखरेख करेंगी और पुरुष अपने देश के लिए रूस से युद्ध लड़ेंगे.
Ukraine's President Volodymyr Zelensky says Ukraine will release prisoners with military experience if willing to join fight against Russia: Reuters #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/Ezhb1lviVs
— ANI (@ANI) February 28, 2022
जेलेंस्की का सरेंडर करने से इंकार
यूक्रेन की राजधानी कीव से लोगों को बाहर निकलने के लिए कह दिया गया है. लोग जल्द से जल्द अपने-अपने देश जा सकें, इसके लिए कीव से कर्फ्यू हटा लिया गया है. स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, ताकि भारतीय विद्यार्थियों समेत सभी लोग कीव से बाहर निकल जायें. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सरेंडर करने से इंकार कर दिया है. बता दें कि पांच दिनों की लड़ाई के बाद भी यूक्रेन पर रूस कब्जा नहीं कर पाया है.
Posted By: Mithilesh Jha