Russia-Ukraine War: 21 दिनों से जारी रूसी हमले में यूक्रेन क्षत-विक्षत होता जा रहा है. रूस फौज के लगातार हमलों से यूक्रेन के शहर तबाह और बर्बाद हो रहे हैं. बड़ी-बड़ी इमारतें ढेर हो रही हैं. अमेरिका और अन्य यूरोपिय देशों की ओर से लगाये जा रहे प्रतिबंधों से इतर रूस के हमलों में कोई कमी नहीं आ रही हैं. इधर, भीषण के बीच यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि, वह नाटो में शामिल नहीं होगा.
मंगलवार को रूसी मिसाइलों के धमाकों से यूक्रेन की राजधानी कीव दहल उठी थी. रूसी हमले इतने तेज थे कि शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित कई अपार्टमेंट में आग लग गयी. कई किलोमीटर तक के मकानों की खिड़कियां चटक गयीं. बताया जा रहा है कि कीव को अपने कब्जे में लेने का प्लान तैयार कर चुकी रूसी सेना को राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने खुली छूट दी है. अब तक, रूसी सेना बेलारूस से होकर कीव की ओर बढ़ रही थी. लेकिन, अब क्रीमिया और डोनेत्स्क से भी रूसी सेना ने कीव पर हवाई हमले शुरू कर दिये हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव में बीते दिन मंगलवार को फिर से कर्फ्यू लगाया गया. यह कर्फ्यू गुरुवार सुबह सात बजे तक लागू रहेगा. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि नागरिकों को बम धमाके से बचने के लिए सिर्फ बंकरों में जाने की अनुमति होगी. इधर, रूसी फौज के हमलों से यूक्रेन के अधिकतर शहर खंडहर में बनते जा रहे हैं. खेरसॉन, खारकीव, मारियुपोल, इरपीन समेत कई और शहर मलबे का ढेर बनते जा रहे हैं. इमारतें, खंडहर हो रही हैं, मकानों में आग लग रहे हैं. रूसी सैनिक कीव पर कब्जे के लिए लगातार हमले कर रहे हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका के एक पूर्व सैन्य जनरल ने दावा किया है कि अब महज 10 दिन और हैं. इसके बाद रूस चित्त हो जायेगा. उसके पास गोला-बारूद खत्म हो जायेंगे. फिर वह लड़ने लायक नहीं रहेगा. यूरोप में अमेरिकी सेना के पूर्व कमांडर बेन होजेस ने दावा किया है कि रूस की सैन्य शक्ति भी खत्म हो रही है. उसे उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन इतने दिन तक टिक सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेन में रूस अपने सैन्य आक्रमण मई की शुरुआत में समाप्त कर सकता है. क्योंकि तब तक रूस के पास सभी संसाधन खत्म हो जायेंगे. वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन झूठे और देशद्रोही हैं. रूस एक हमलावर देश है, यह एक आपराधिक देश है. उन्होंने दावा किया कि ये जंग हम ही जीतेंगे.
Posted by: Pritish Sahay