Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना की जवाबी कार्रवाई, गोला-बारूद छोड़कर खारकीव से पीछे हटी रूसी सैनिक

उत्तर-पूर्वी खारकीव क्षेत्र में रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए यूक्रेन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने रूस को अपने सैनिकों को हटाने पर मजबूर किया. रूसी बलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मौके पर छोड़ना पड़ा.

By ArbindKumar Mishra | September 11, 2022 10:26 PM

यूक्रेन पर रूस का हमला अब भी जारी है. लेकिन इस बीच यूक्रेनी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद रूस को खारकीव से अपनी सेना को पीछे हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

खारकीव से रूसी सेना वापस हटी, भारी मात्रा में छोड़ गये गोला-बारूद और हथियार

उत्तर-पूर्वी खारकीव क्षेत्र में रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए यूक्रेन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने रूस को अपने सैनिकों को हटाने पर मजबूर किया. रूसी बलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मौके पर छोड़ना पड़ा.

Also Read: रूस यूक्रेन युद्ध का दंश झेल रहे हैं झारखंड के मरीज, रिम्स में हार्ट की सर्जरी बंद, जानें वजह

यूक्रेन पर रूसी हमले के 200 दिन पूरे

रविवार को यूक्रेन पर रूसी हमले का 200वां दिन रहा. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने देर रात जारी एक वीडियो में रूसी बलों का मजाक उड़ाते हुए कहा, इन दिनों रूसी सेना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पीठ दिखाकर भाग रही है. रूसी बलों के पीछे हटने को यूक्रेनी सेना के लिए युद्धक्षेत्र में बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने लगभग सात महीने पहले हुई युद्ध की शुरुआत में राजधानी कीव को नियंत्रण में लेने के रूस के प्रयास को विफल कर दिया था.

Also Read: अमेरिका का दावा : उत्तर कोरिया से रॉकेट और तोप के गोले खरीदने की तैयारी कर रहा रूस

पूर्वी यूक्रेनी शहरों में रातभर हुए हमले

पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर हमले किये. दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार शनिवार की रात और रविवार की सुबह पोक्रोव्स्क शहर पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले हुए. उन्होंने कहा कि अकेले शनिवार को शहर में कम से कम 10 लोग हमले में मारे गए. यह हमला तब हुआ जब यूक्रेन खारकीव क्षेत्र में उत्तर की ओर जवाबी कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ा और रूसी सेना को प्रमुख क्षेत्रों में पीछे धकेल दिया.

Next Article

Exit mobile version