UN-Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में UN महासचिव, बोलें- अल्पसंख्यकों का सम्मान करे अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के बीच UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार से अपील की है कि अल्पसंख्यकों की आवाज का सम्मान करें.
UN-Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अब UN ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार से अपील की है कि अल्पसंख्यकों और हिंदुओं की आवाज का सम्मान करें.UN ने आगे कहा कि मैं बांग्लादेश में गठित अंतरिम सरकार और होने वाले संसदीय चुनाव का सम्मान करता हूं लेकिन अंतरिम सरकार को सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए. खासकर युवा, महिला और आदिवासीयों के मानवाधिकार का विशेष खयाल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें Pakistani ISI chief Arrest: ISI के पूर्व चीफ फैज हामिद को पाकिस्तानी सेना ने किया गिरफ्तार
बांग्लादेश छोड़कर दूसरे देश में जाने पर हुए मजबूर
बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन के बीच अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बांग्लादेश में हिंदू विरोध की लहर पिछले कुछ दिनों से तेज हो गई है. कहीं जगह पर हिंदुओं पर हमले किए गए हैं और मंदिरों को तोड़ा गया है. हिंदू और अल्पसंख्यक बांग्लादेश छोड़कर दूसरे देश में जाने पर मजबूर हो गए हैं.
यह भी जानें
सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में हिंसा प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गई हैं. शेख हसीना के देश छोड़कर निकालने के बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. अब UN महासचिव ने युनुस से सभी वर्गों के मानवाधिकार का ख्याल रखने की अपील की है.
यह भी देखें