19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका का पेगासस स्पाइवेयर पर बड़ा एक्शन, इजराइल के एनएसओ ग्रुप को किया ‘ब्लैक लिस्ट’

Pegasus Spyware इजराइल की कंपनी के पेगासस स्पाईवेयर ने अमेरिका, इंलैंड और भारत सहित कई देशों में हड़कंप मचा दिया था. बीते दिनों पेगासस स्पाईवेयर के जरिए लोगों की जासूसी कराने की बात सामने के आने पर भारत में भी जमकर विवाद हुआ था.

Pegasus Spyware इजराइल की कंपनी के पेगासस स्पाईवेयर ने अमेरिका, इंलैंड और भारत सहित कई देशों में हड़कंप मचा दिया था. बीते दिनों पेगासस स्पाईवेयर के जरिए लोगों की जासूसी कराने की बात सामने के आने पर भारत में भी जमकर विवाद हुआ था. दरअसल, भारत में कई लोगों के नाम सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी का सिलसिला लंबे समय तक जारी रहा था. वहीं अब अमेरिका ने इस सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए एनएसओ समूह को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेगासस स्पाइवेयर बनाने वाली कंपनी इजराइल के एनएसओ ग्रुप को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. कई देशों में हड़कंप मचाने वाले इस सॉफ्टवेयर का निर्माण इसी समूह ने किया है. इधर, अमेरिका ने इस कदम को विदेश नीति और सुरक्षा हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए उठाया है.

वहीं, विवाद सामने आने पर इस सॉफ्टवेयर के निर्माता कंपनी ने कहा था कि यह स्पाईवेयर अपराधियों और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बनाया गया है और कंपनी इसे सिर्फ किसी भी देश की सरकारों को ही बेचती है. हालांकि, हाल ही में कुछ रिपोर्ट से इसको लेकर चौंकाने वाले दावे किए थे. जिसके मुताबिक कई लोगों की इस स्पाईवेयर के जरिए कई जासूसी की गई थी. उल्लेखनीय है कि पेगासस एक जासूसी करने का सॉफ्टवेयर है, जिसे इजराइल की साइबर सिक्योरिटी कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज ने तैयार किया है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: सैनिकों संग दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, बॉर्डर वाले इन इलाके का करेंगे दौरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें