Loading election data...

अध्ययन में दावा, कोविड-19 से बढ़ जाता है दिल की बीमारी होने का खतरा

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 बीमारी से हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. अमेरिका में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि कोविड-19 से हृदय गति का रूकना, दिल का दौरा और रक्त के थक्के जमने जैसी समस्याएं हो सकती हैं जिनसे आघात हो सकता है.

By Agency | May 18, 2020 4:48 PM
an image

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 बीमारी से हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. अमेरिका में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि कोविड-19 से हृदय गति का रूकना, दिल का दौरा और रक्त के थक्के जमने जैसी समस्याएं हो सकती हैं जिनसे आघात हो सकता है.

अमेरिकन जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन में प्रकाशित शोध पत्र के लेखकों के अनुसार कोविड-19 बीमारी से श्वसन प्रकिया पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बहुत कुछ कहा गया है लेकिन इस पर कम ध्यान दिया गया है कि इस बीमारी के हृदय पर पड़ने वाले प्रभाव से मौत तक हो सकती है.

Also Read: पाकिस्तान सरकार ने इस डर के कारण कई घंटे ट्विटर और जूम पर लगाया बैन

वर्जीनिया विश्वविद्यालय के आपात चिकित्सा विभाग के विलियम ब्रैडी ने कहा, “कोविड-19 से संबंधित बीमारी के बहुत से मरीज हमारे पास आ रहे हैं जिससे इस बीमारी के शरीर और हृदय पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में हमारी समझ बढ़ रही है. अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों में मरीजों की हृदय गति का रुकना एक प्रमुख लक्षण है

बता दें, दुनियाभर में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है.दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख को पार कर गयी है.वहीं दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक हो चुका है.अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत सामने आई है।रूस में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

भारत में भी कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 96 हजार से ज्यादा पार कर गयी है.वहीं इस वायरस से लगभग 3 हजार मौत हो चुकी है.इस वायरस से अब तक 36 हजार लोग ठीक हो चुके है.

Exit mobile version