Fidayeen Attack Alert in Pakistan: पाकिस्तान में फिदायीन हमले की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को अलर्ट किया है. अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान की राजधानी में स्थित मैरिएट होटल में अपने नागरिकों पर आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर सतर्क किया है. साथ ही अमेरिकी कर्मचारियों के इस फाइव स्टार होटल में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इस्लामाबाद में हाल में एक आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. अमेरिकी दूतावास ने इस घटना के दो दिन बाद रविवार को यह चेतावनी जारी की है. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार को सूचना से अवगत है कि अज्ञात लोग छुट्टियों में इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे है. कहा गया है कि इस्लामाबाद में दूतावास सभी अमेरिकी कर्मचारियों के इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल में जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाता है.
दूतावास ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर इस्लामाबाद को रेड अलर्ट पर रखा गया है, ऐसे में सभी मिशन कर्मियों से छुट्टियों में राजधानी में गैर-जरूरी और अनौपचारिक यात्रा से परहेज करने का आग्रह किया जाता है. यह परामर्श ऐसे समय में जारी किया गया है, जब इस्लामाबाद में हाल में हमला हुआ था और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों में देशभर में तेजी आई है.
इस्लामाबाद 23 दिसंबर को हुए एक आत्मघाती हमले के बाद हाई अलर्ट पर है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में निशाना बनाया था, जो राजधानी में हुए इस तरह के सर्वाधिक घातक हमलों में एक है. इस हमले में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.