अमेरिका ने पिछले 24 घंटे में 6800 लोगों की बर्बर तालिबानियों से बचाई जान, जानें अब तक कितनों की बची जिंदगी

बता दें कि काबुल हवाई अड्डे के निकट गुरुवार की शाम को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त तड़के तीन बजे से 28 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2021 10:15 PM
an image

वाशिंगटन : अफगानिस्तान में 14 अगस्त की आधी रात से तालिबानी राज स्थापित होने के बाद से लेकर अब तक अमेरिका ने काबुल से करीब 1,11,900 नागरिकों को निकालकर जान बचाने का काम किया है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान उसने करीब 6,800 लोगों को काबुल एयरपोर्ट के जरिए बाहर निकाला है.

व्हाइट हाउस की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि पिछले 24 घंटों में काबुल से लगभग 6,800 लोगों को निकाला गया. 14 अगस्त के बाद से अमेरिका ने लगभग 111,900 लोगों को निकालने और निकलवाने में मदद की है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि जुलाई के अंत से अब हमने लगभग 117,500 लोगों को दोबारा हासिल किया है.

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई खबर के अनुसार, अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की है. बता दें कि काबुल हवाई अड्डे के निकट गुरुवार की शाम को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त तड़के तीन बजे से 28 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को निकाला.

समाचार एजेंसी पीटीआई को व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना की 32 उड़ानों (27 सी-17 विमान और पांच सी-130 विमान) से लगभग 4000 लोगों को और सहयोगी देशों की 34 उड़ानों के जरिए 2,800 लोगों को निकाला गया. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त से अमेरिका ने लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की.

Also Read: Kabul Airport Blast: तालिबान ने आईएसआईएस पर फोड़ा ठीकरा, कहा- आतंकियों गतिविधियों के लिए नहीं देंगे अपनी जमीन

अधिकारी ने कहा कि जुलाई के अंत से अब तक अमेरिका ने लगभग 1,17,500 लोगों को स्थानांतरित किया है. इस बीच, सीनेटर रोजर मार्शल के नेतृत्व में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम्मी पनेटा और माइक गैलेघर ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखे एक पत्र में अमेरिकी नागरिकों, अफगान विशेष आव्रजन वीजा आवेदकों और संकट का सामना कर रहे अन्य लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का आग्रह किया है.

Exit mobile version