US Army Helicopter Crash: अमेरिका के दो अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. क्रैश हुए ये हेलीकॉप्टर केंटकी में उड़ रहे थे, इसी दौरान टकराव के चलते उनमें आग लग गई. इस हादसे में नौ सैनिकों की जान चली गई है. रायटर्स ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक,अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंटकी के ऊपर एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो अमेरिकी सेना ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ सैनिकों की मौत हो गई. फोर्ट कैंपबेल के सार्वजनिक मामलों के कार्यालय ने कहा कि चालक दल के सदस्य 101वें एयरबोर्न डिवीजन के ऑपरेटेड दो एचएच -60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे. ये बुधवार देर रात केंटकी के ट्रिग काउंटी में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताते चलें कि इससे पहले, पिछले महीने भी ट्रेनिंग के दौरान एक ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर अलबामा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें टेनेसी नेशनल गार्ड के दो पायलट मारे गए थे.
Nine soldiers were killed in a crash of two US Army Black Hawk helicopters during a routine training mission over Kentucky, an Army spokesperson said. Crew members were flying two HH-60 Black Hawk helicopters, operated by the 101st Airborne Division, when the aircraft crashed…
— ANI (@ANI) March 30, 2023
अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर हैं और इन्हें अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के दौरान मिले सबक के बाद तैयार किया था. दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों की स्पेशल फोर्सेस इस तरह के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करती हैं. ये हेलीकॉप्टर स्पेशल मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं, क्योंकि इनकी स्पीड तेज होती है और इनमें तकनीक चीजें भी अधिक होती हैं.
ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की रेंज 1381 मील तक है. एक बार फ्यूल लोड करने पर यह सैकड़ों किमी तक उड़ सकते हैं. इसके अलावा इस हेलीकॉप्टर की लिफ्ट कैपेसिटी भी अच्छी बताई जाती है. यूएस आर्मी का दावा है कि अपने बाहरी कार्गो हुक के साथ, ब्लैक हॉक 8000 पाउंड वजन वाली वस्तुओं को उठा सकता है.