16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Army Helicopter Crash: अमेरिकी सेना के दो ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर क्रैश, 9 जवानों की मौत

US Army के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे में नौ सैनिकों की जान चली गई है. रायटर्स ने यह जानकारी दी.

US Army Helicopter Crash: अमेरिका के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. क्रैश हुए ये हेलीकॉप्टर केंटकी में उड़ रहे थे, इसी दौरान टकराव के चलते उनमें आग लग गई. इस हादसे में नौ सैनिकों की जान चली गई है. रायटर्स ने यह जानकारी दी.

प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ हादसा

न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक,अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंटकी के ऊपर एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो अमेरिकी सेना ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ सैनिकों की मौत हो गई. फोर्ट कैंपबेल के सार्वजनिक मामलों के कार्यालय ने कहा कि चालक दल के सदस्य 101वें एयरबोर्न डिवीजन के ऑपरेटेड दो एचएच -60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे. ये बुधवार देर रात केंटकी के ट्रिग काउंटी में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताते चलें कि इससे पहले, पिछले महीने भी ट्रेनिंग के दौरान एक ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर अलबामा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें टेनेसी नेशनल गार्ड के दो पायलट मारे गए थे.


‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर स्पेशल मिशन को अंजाम देने में कारगर

अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर हैं और इन्हें अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के दौरान मिले सबक के बाद तैयार किया था. दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों की स्‍पेशल फोर्सेस इस तरह के हेलीकॉप्टर इस्‍तेमाल करती हैं. ये हेलीकॉप्टर स्पेशल मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं, क्‍योंकि इनकी स्‍पीड तेज होती है और इनमें तकनीक चीजें भी अधिक होती हैं.

जानिए ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर की खूबियां

ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की रेंज 1381 मील तक है. एक बार फ्यूल लोड करने पर यह सैकड़ों किमी तक उड़ सकते हैं. इसके अलावा इस हेलीकॉप्टर की लिफ्ट कैपेसिटी भी अच्‍छी बताई जाती है. यूएस आर्मी का दावा है कि अपने बाहरी कार्गो हुक के साथ, ब्लैक हॉक 8000 पाउंड वजन वाली वस्‍तुओं को उठा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें