कोरोना वायरस पर 90 प्रतिशत असरदार है Novavax की कोविड-19 वैक्सीन, वेरिएंट पर प्रभाव को लेकर कंपनी ने किया ये दावा
Novavax Covid19 Vaccine Final Efficacy दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई में अब तक के सबसे कामगर माने जा रहे कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आयी है. अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी नोवावैक्स (Novavax) ने दावा किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 90 प्रतिशत तक प्रभावी है. नोवावैक्स ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया है कि उसकी वैक्सीन थर्ड स्टेज के क्लीनिकल ट्रायल में काफी असरदार साबित हुई. इतना ही नहीं यह वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करता है.
Novavax Covid19 Vaccine Final Efficacy दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई में अब तक के सबसे कामगर माने जा रहे कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आयी है. अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी नोवावैक्स (Novavax) ने दावा किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 90 प्रतिशत तक प्रभावी है. नोवावैक्स ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया है कि उसकी वैक्सीन थर्ड स्टेज के क्लीनिकल ट्रायल में काफी असरदार साबित हुई. इतना ही नहीं यह वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करता है.
अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है. बताया गया है कि वैक्सीन का ट्रायल कोरोना वायरस के वेरिएंट पर भी किया गया था. अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ने कहा, वैक्सीन का कोडनेम एनवीएस-सीओवी2373 है. यह वैक्सीन कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में 90 प्रतिशत असरदार है. साथ ही मध्यम से गंभीर संक्रमण को रोकने में सौ फीसदी प्रभावी है. नोवावैक्स के मुख्य कार्यपालक स्टेनली एर्क ने कहा कि हमारी शुरुआती कई खुराकें निम्न और मध्य आय वाले देशों में जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, नोवावैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है और यह वितरण करने में आसान है.
US company Novavax says its COVID-19 vaccine demonstrated a final efficacy of 90.4% against mild, moderate, and severe disease caused by original COVID-19 strain in a pivotal Phase 3 trial in UK
— ANI (@ANI) June 14, 2021
कंपनी ने कहा है कि वह थर्ड क्वाटर के अंत यानि सितंबर के अंत तक अमेरिका, यूरोप और दूसरी जगहों पर वैक्सीन के लिए मंजूरी लेने की योजना बना रही है और तब तक हर महिने 100 मिलियन खुराक और दिसंबर तक 150 मिलियन खुराक प्रति महीने बनाने में सक्षम होगी. कंपनी अगले साल अमेरिका को 110 मिलियन खुराक और विकासशील देशों को कुल 1.1 बिलियन खुराक की सप्लाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. नोवावैक्स के अध्ययन में अमेरिका और मेक्सिको में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के करीब 30,000 लोग शामिल थे.
Also Read: यूपी में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बताया था जान को खतरा, जांच में जुटी पुलिस