US Election 2020 : ओबामा ने अमेरिका के लिए नहीं किया था अच्छा काम ? चुनावी जंग हुई तेज

US Election 2020 : क्या अमेरिका के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था ? इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हैं कि वह इस लिए राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 9:25 AM

क्या अमेरिका के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था ? इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हैं कि वह इस लिए राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था.

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, मुझे मेरी पुरानी जिंदगी काफी पसंद थी. लेकिन उन्होंने (ओबामा और बाइडेन) काफी खराब काम किए और इसलिए मैं आज आपके सामने राष्ट्रपति के तौर पर खड़ा हूं. आगे उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया. मैं यहां राष्ट्रपति ओबामा और जो बाइडेन की वजह से ही हूं, क्योंकि अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता. अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो शायद मैं चुनाव भी नहीं लड़ता.

आपको बता दें कि ओबामा प्रशासन में जो बाइडेन उप राष्ट्रपति थे, जो इस साल नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट की ओर से ट्रंप को चुनौती दे रहे हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने बाइडेन के नाम पर लगाई मुहर : अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन के अपना उम्मीदवार होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उनका मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगा. डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एवं अमेरिका के दो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जिम्मी कार्टर तथा पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को उनके नाम पर मुहर लगा दी. मंगलवार को डेमोक्रेटिक (पार्टी के) राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) का दूसरा दिन था.

मैं आपसे गुरुवार को मिलूंगा : सम्मेलन में पार्टी के 50 राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज किए जाने के बाद बाइडेन की उम्मीदवारी पर मुहर लगी. पूर्व विदेश मंत्री एवं रिपब्लिकन कोलिन पावेल ने भी बाइडेन (77) की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. बाइडेन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच चार दिवसीय सम्मेलन में अपने नाम की आधिकारिक घोषणा होने को स्वीकार करते हुए और अपने संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, मैं आपसे गुरुवार को मिलूंगा…. बाद में एक ट्वीट में उन्होंने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी स्वीकार करना मेरे जीवन के लिए सम्मान की बात है…

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version