24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Election 2020 latest updates : चुनाव हारकर ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बनाया यह रिकॉर्ड

US Election 2020 latest updates : डोनाल्ड ट्रंप का नाम, अमेरिका के उन 11 राष्ट्रपतियों की सूची में दर्ज हो गया है जिन्होंने इस पद पर बने रहने के लिए लगातार दोबारा जीत हासिल करने की नाकाम कोशिशें की थीं. रिचर्ड निक्सन के इस्तीफे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने गेराल्ड फोर्ड 1976 में दोबारा राष्ट्रपति बने रहने के अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए थे.

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप का नाम, अमेरिका के उन 11 राष्ट्रपतियों की सूची में दर्ज हो गया है जिन्होंने इस पद पर बने रहने के लिए लगातार दोबारा जीत हासिल करने की नाकाम कोशिशें की थीं. रिचर्ड निक्सन के इस्तीफे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने गेराल्ड फोर्ड 1976 में दोबारा राष्ट्रपति बने रहने के अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए थे.

ट्रंप से पहले पुन: चुनाव में पराजित होने वाले अंतिम राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (1992 में) थे. ग्रोवर क्लीवलैंड 1888 में पुन: राष्ट्रपति बनने के अभियान में हार गये थे लेकिन वह चार साल बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बेंजामिन हैरिसन को हराकर पुन: राष्ट्रपति बन गये थे.

सीएनएन की खबर के अनुसार वह अमेरिकी इतिहास में एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति रहे जो दो बार राष्ट्रपति रहे लेकिन लगातार दो कार्यकाल में नहीं. सीएनएन के अनुसार इस सूची में उन राष्ट्रपतियों के नाम नहीं हैं जिन्हें उनसे अगले कार्यकाल के लिए होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी की ओर से उम्मीदवर नहीं बनाया गया.

तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया है. अमेरिकी इतिहास का यह यादगार चुनाव होगा, जिसके परिणाम को लेकर इतना इंतजार करना पड़ा. अंतत: जो बिडेन को जीत हासिल हुई.

हालांकि ट्रंप हार स्वीकार करने को तैयार ही नहीं हो रहे थे, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप के दामाद तथा वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन से करीबी मुकाबले में मिली हार को स्वीकार करने के सिलसिले में उनसे बात की. रविवार को मीडिया में आयी खबरों में यह बात कही गई है.

Also Read: Bihar Election 2020 Live Updates: एग्जिट पोल से उत्साहित RJD ने अपने कार्यकर्ताओं से कही ये बात

गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था कि बाइेडन ”जल्दबाजी में गलत तरीके से खुद को विजेता बता रहे हैं” और चुनावी दौड़ ”अभी खत्म नहीं हुई है.” ट्रंप के उस बयान के बाद कुशनर ने उनसे मुलाकात की है. सीएनएन ने दो अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा है कि कुशनर ने हार स्वीकार करने के लिए ट्रंप से बात की है. एसोसिएटेड प्रेस ने भी रविवार को खबर दी कि कुशनर और अन्य लोगों ने राष्ट्रपति से चुनाव नतीजों को स्वीकार करने का अनुरोध किया.

ट्रंप ने एक बयान में कहा था, ”जब तक अमेरिकी जनता के वोटों की ईमानदारी से गिनती नहीं हो जाती, तब तक मैं हार नहीं मानूंगा. वे इसके हकदार हैं और यह लोकतंत्र का तकाजा है.” उन्होंने कहा था कि वह सोमवार से कानूनी लड़ाई भी शुरू करेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें