US election 2024: कमला हैरिस की दावेदारी कितनी मजबूत? नाम के अनुमोदन के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर किया पहला हमला

US election 2024: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के लिए पर्याप्त समर्थन की बात कही जा रही है. इस बीच कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला किया है.

By Amitabh Kumar | July 23, 2024 9:01 AM
an image

US election 2024: अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन कर दिया है. हैरिस ने 2024 के चुनावी दौड़ से जो बिडेन के हटने के बाद डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपने प्रचार का पहला पूरा दिन शुरू किया. इसमें वह पूरे उत्साह के साथ नजर आईं और अपने विरोधी डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया. उन्होंने कहा ट्रंप देश को पीछे धकेलना चाहते हैं. एसोसिएटेड प्रेस और रॉयटर्स समाचार एजेंसियों के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के लिए डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का पर्याप्त समर्थन प्राप्त है.

22071 ap07 22 2024 000018a
Vice president kamala harris embraces president joe biden

हैरिस की दावेदारी कितनी मजबूत?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हटने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कौन होगा, इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. हालांकि, कमला हैरिस की उम्मीदवारी काफी मजबूत नजर आ रही है. इसके बाद भी हैरिस को इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर, मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर के अलावा कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम, पेनसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर, केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर और सीनेटर मार्क केली से कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं.

Read Also : Trump का दावा: 2024 चुनाव में डेमोक्रेटिक नीतियां होंगी विफल

Vice president kamala harris speaks at her campaign headquarters in wilmington

‘एक्स’ पर जो बाइडेन की टीम ने बदल दिया कैंपेन का नाम

जो बाइडेन के चुनावी मैदान से हटने और कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन करने के बाद से कई खबरें सामने आ रहीं हैं. इसमें सबसे ज्यादा यदि किसी खबर की चर्चा है तो वो हैं- चुनावी कैंपेन की जिसका नाम बदल दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर बाइडेन के कैंपेन टीम ने अकाउंट का नाम बदल कर ‘कमला एचक्यू’ कर दिया गया है. पहले इसका नाम ‘बाइडेन एचक्यू’ था.

Next Article

Exit mobile version