US Election: जो बाइडेन ने आखिर क्यों लिया चुनाव नहीं लड़ने का फैसला, जानें यहां
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अपनी दावेदारी वापस ले ली है. उन्होंने रविवार को एक चिट्ठी लिखकर, यह घोषणा की है. ऐसा माना जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते बाइडेन ने यह फैसला लिया है.
US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है. इससे पहले ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगामी चुनाव में भाग न लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस को समर्थन करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बाइडेन ने यह फैसला पार्टी में आंतरिक आशंतोष के चलते लिया है. इसके साथ ही जो बाइडेन के दावेदारी वापस लेने के पीछे ट्रंप की मजबूत दावेदारी, बाइडेन की मेंटल हेल्थ, उनकी बढ़ती उम्र आदि प्रमुख वजहें मानी जा रही है.
डेमोक्रेटिक पार्टी में विरोध के चलते लिया फैसला
ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के आगामी चुनाव में भाग न लेने की वजह उनकी ही पार्टी में असंतोष है. बताते चलें कि 27 जून को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस में हार के बाद आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर जो बिडेन को बाहर करने की मांग बढ़ गई है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेट लैग और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को अपने प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया था. परंतु डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने उनसे दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था. पिछले कुछ दिनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर जो बाइडेन का विरोध बढ़ गया. जब डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने सार्वजनिक रूप से उनसे बाहर होने का आह्वान किया था.
Also Read: Joe Biden: वे क्या बोलना चाह रहे थे? राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के RNC भाषण पर किया तीखा हमला
बढ़ती उम्र और मेंटल हेल्थ भी हो सकती है दावेदारी वापस लेने की वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आगामी राष्ट्रपति चुनाव से दावेदारी वापस लेने की प्रमुख वजह उनकी बढ़ती उम्र को भी माना जा रहा है. दरअसल जो बाइडेन 81 साल के हो चुके हैं. बताते चलें कि बीते चुनाव में भी उनकी उम्र को लेकर सवाल उठे थे ऐसे में इस बार इन सवालों का उठना उठना लाजमी था. पार्टी वर्कर्स में बाइडेन को लेकर कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा था. इसके साथ ही अमेरिकी मीडिया द्वारा समय-समय पर जो बाइडेन की मेंटल हेल्थ को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं. प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के डिबेट में जो बाइडेन की कई हरकतों के चलते उनकी मेंटल हेल्थ पर सवाल उठ रहे थे. यहां तक कि कई डॉक्टर्स एवं बाइडेन के विरोधी ट्रंप ने भी बाइडेन को कॉग्निटिव टेस्ट कराने के लिए कहा. लेकिन बाइडेन ने इसे स्वीकार नहीं किया.
ट्रंप की बढ़ रही लोकप्रियता भी है बड़ी वजह
हाल ही में पेंसिलवेनिया की रैली में पब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चली. इस घटना के बाद उनके पक्ष में एक सहानुभूति लहर चल पड़ी है. एक तरफ बाइडेन को पहले से ही पार्टी कमजोर कैंडिडेट मान रही थी. वहीं दूसरी तरफ ट्रंप की बढ़ती लोकप्रियता ने डेमोक्रेटिक पार्टी की चिंता बढ़ा दी थी. इसलिए सबने उन पर उम्मीदवारी वापस लेने के लिए नए सिरे से दबाव डालना चालू किया. एक सर्वे में 67% लोगों को डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मजबूत लगे. जबकि केवल 33 % जो बाइडेन को प्रभावी मान रहे थे. इस डिबेट के बाद से बाइडेन की रेटिंग में काफी कमी आई.