US Election: अमेरिका में अब तक 5 करोड़ 87 लाख लोगों ने किया मतदान, नतीजे आने में हो सकती है देरी
न्यूयॉर्क : अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) में अब तक पांच करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोग मतदान (Votting) कर चुके हैं और यह संख्या 2016 के राष्ट्रपति चुनाव (America Presidential Election 2020) के शुरुआती मतदान से ज्यादा है. लेकिन मेल के जरिए मतदान की अप्रत्याशित संख्या ने परिणाम जारी होने में विलंब की संभावनाएं बढ़ा दी हैं क्योंकि मतों की गिनती तीन नवंबर से ज्यादा समय तक खिंच सकती हैं.
न्यूयॉर्क : अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) में अब तक पांच करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोग मतदान (Votting) कर चुके हैं और यह संख्या 2016 के राष्ट्रपति चुनाव (America Presidential Election 2020) के शुरुआती मतदान से ज्यादा है. लेकिन मेल के जरिए मतदान की अप्रत्याशित संख्या ने परिणाम जारी होने में विलंब की संभावनाएं बढ़ा दी हैं क्योंकि मतों की गिनती तीन नवंबर से ज्यादा समय तक खिंच सकती हैं.
सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिका के एडिसन रिसर्च और कैटलिस्ट के सर्वेक्षणों के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि सर्वेक्षण का हिस्सा रहे 50 राज्यों और वाशिंगटन डीसी में अब तक 5 करोड़ 87 लाख लोगों ने मतदान किया है और मतदान के लिए अभी नौ दिन बाकी है. आंकड़े में बताया गया है कि 2016 में इस अवधि में पांच करोड़ 83 लाख लोगों ने मतदान किया था. उस साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो कुल मतदान हुआ था उसमें से 42 फीसदी शुरुआती मतदान था.
वहीं सीएनएन की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि मेल के जरिए अप्रत्याशित संख्या में मतदान के बाद भी ऐसी संभावना है कि चुनाव परिणाम की अंतिम घोषणा तीन नवंबर रात तक भी न हो पाए. सीएनएन ने मीडिया विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि वोटों की गिनती तीन नवंबर रात से भी ज्यादा समय ‘अगली सुबह या फिर अगले दोपहर तक या उससे भी ज्यादा समय तक खिंच सकती है.’
Also Read: इंटरव्यू बीच में छोड़कर चले गये डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा ने साधा निशाना, कहा- एक सवाल से डर गये
वहीं टेक्सास में 13 अक्टूबर से अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है और विशेषज्ञों का अनुमान है कि मतों की संख्या के मामले में राज्य में इस शताब्दी में यहां हुआ मतदान अब तक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि अब तक जो पांच करोड़ 87 लाख लोगों ने मतदान किया है, इनमें से 54 फीसद मतदान बेहद कड़े मुकाबले वाले राज्यों में हुआ है.
Posted by: Amlesh Nandan.