US Presidential debate 2020 वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को लेकर अंतिम बहस आज जारी है. प्रेसिडेंशल डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) आमने सामने हैं. सबसे चौकाने वाली बात यह हुई कि बहस के लिए डोनाल्ड ट्रंप बिना मास्क लगाये ही मंच पर पहुंच गये. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
डिबेट के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि कोरोना की वैक्सीन का काम अंतिम चरण में है. अगले कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आ जायेगा. बता दें कि दोनों पार्टी के उम्मीदवारों की यह आखिरी बहस है. पिछले हफ्ते होने वाली बहस को ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रद्द कर दिया गया था. ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में लगातार कोरोना वैक्सीन बना लिये जाने का दावा कर रहे हैं.
जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कार्बन का उत्सर्जन बहुत की कम है. जलवायु परिवर्तन में चीन, रूस और भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है. रूस और भारत की हवा बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. दूसरे देशों से तुलना कीजिए. उत्तर कोरिया पर ट्रंप ने कहा हम उनके साथ युद्ध जैसी स्थिति में नहीं हैं.
दूसरी ओर, जो बाइडेन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले पर ट्रंप को घेरने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं. बाइडेन ने पहले भी कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप पूरी तरह फेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की लापरवाही का नतीजा पूरे अमेरिका ने भुगता और इतनी जानें चली गयी. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पास कोविड-19 से लड़ने का कोई प्लान नहीं है. इस आधार पर इस चुनाव के लिए पहले ही वह अयोग्य हो गये हैं.
Also Read: पहले से अब बेहतर महसूस कर रहे हैं कोरोना संक्रमित Trump, सेना के अस्पताल से जारी किया VIDEO
डिबेट मॉडरेटर NBC न्यूज करस्पॉन्डेंट क्रिस्टन वेल्कर के सामने हो रहा है. बहस में 6 मुद्दों पर कई सवाल पूछे जाने हैं, जिसका जवाब दोनों उम्मीदवारों को अलग-अलग देना होता है. इसके लिए 2 मिनट की समय सीमा है. इस बहस में उम्मीदवारों के अलावा 200 लोगों के शामिल होने की ही इजाजत है. ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पिछली बहस वर्चुअल कराने की बात कही गयी थी, जिससे ट्रंप ने इनकार कर दिया था.
Posted By: Amlesh Nandan.