अच्छी खबर : 16 से अधिक उम्र वालों को लग सकेगा फाइजर का कोविड वैक्सीन, FDA ने दी मंजूरी
Pfizer Covid Vaccine कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ा फैसला किया. एफडीए ने फाइजर कोरोना वैक्सीन को 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब सोलह से अधिक उम्र वालों को फाइजर का कोविड वैक्सीन लग सकेगा.
Pfizer Covid Vaccine कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बड़ा फैसला किया. एफडीए (US FDA) ने फाइजर कोरोना वैक्सीन (Pfizer COVID Vaccine) को 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब सोलह से अधिक उम्र वालों को फाइजर का कोविड वैक्सीन लग सकेगा. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से मिली है.
बता दें कि अमेरिका में दिसंबर महीने से फाइजर टीके का आपात उपयोग शुरू हुआ था और तब से अब तक 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. फाइजर के अनुसार, अमेरिका टीके को पूर्ण स्वीकृति देने वाला पहला देश बन गया है और कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने एक बयान में उम्मीद जताई कि यह फैसला हमारे टीके में लोगों के भरोसे को बढ़ाने में मदद करेगा जहां लोगों की जान बचाने के लिए हमारे सामने सर्वश्रेष्ठ विकल्प टीकाकरण ही है.
US FDA grants Pfizer Covid vaccine full approval for people aged 16 and older: AFP
— ANI (@ANI) August 23, 2021
बताया गया है कि अमेरिका की आधे से अधिक आबादी पूरी तरह टीकाकरण करा चुकी है और फाइजर, मॉडर्ना या जॉन्सन एंड जॉन्सन में से किसी एक कंपनी का टीका लगवा चुकी है. इससे पहले आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कल घोषणा की कि फाइजर वैक्सीन 30 अगस्त से 16 से 39 वर्ष की आयु के सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कैडिला भी 12 साल से अधिक उम्र के किशोर के लिए भी कोरोना वैक्सीन लाने पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद की इस कंपनी ने बच्चों पर वैक्सीन का फेज-थ्री ट्रायल भी किया है. ऐसे में अगर इसे मंजूरी मिलती है तो भारत में टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाला जायकोव-डी चौथी वैक्सीन हो सकती है. इससे पहले सीरम की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक-V का प्रयोग हुआ है.
Also Read: मारुति सुजुकी पर CCI ने लगा 200 करोड़ का जुर्माना, डिस्काउंट की हेरा-फेरी का मामला