डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों झुका रहेगा अमेरिका का झंडा?

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने झुके झंडे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई भी अमेरिकी झुका हुआ झंडा देखना पसंद नहीं करेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे इस आदेश को समाप्त कर सकते हैं.

By Aman Kumar Pandey | January 4, 2025 2:58 PM

Donald Trump: 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमेरिका में झंडे के झुके होने पर विवाद खड़ा हो गया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर 30 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसके तहत राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया गया है. जिमी कार्टर का हाल ही में 100 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था. 

अमेरिकी ध्वज संहिता के अनुसार, किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद झंडे को 30 दिनों तक आधा झुका रखा जाता है. राष्ट्रपति बाइडेन ने इस नियम का पालन करते हुए आदेश दिया कि 28 जनवरी तक झंडे झुके रहेंगे. हालांकि, ट्रंप ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि 20 जनवरी को जब वे पदभार ग्रहण करेंगे, तब भी झंडे झुके रहेंगे, जो सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें: नाग की मौत पर विलाप करती नागिन, देखें वीडियो

झंडा झुकाने का नियम

अमेरिकी फ्लैग कोड के मुताबिक, मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर झंडा 30 दिनों तक झुका रहता है. उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, कांग्रेस के सदस्यों और अन्य शीर्ष अधिकारियों की मृत्यु पर भी झंडे झुकाए जा सकते हैं, लेकिन यह अवधि राष्ट्रपति के लिए निर्धारित समय से कम होती है. इसके अलावा, राष्ट्रीय त्रासदी, स्मृति दिवस या विशेष परिस्थितियों में भी झंडे झुकाए जा सकते हैं.

झंडा झुकाने का अधिकार किसे है?

फ्लैग कोड के तहत झंडा झुकाने का आदेश केवल राष्ट्रपति, राज्य के गवर्नर या कोलंबिया जिले के मेयर दे सकते हैं.

ट्रंप का विरोध और विकल्प

डोनाल्ड ट्रंप ने झुके झंडे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई भी अमेरिकी झुका हुआ झंडा देखना पसंद नहीं करेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे इस आदेश को समाप्त कर सकते हैं. ध्वज संहिता के मुताबिक, झंडा झुकाना अनिवार्य नहीं है और इसे राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार बदला जा सकता है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब बाइडेन ने जिमी कार्टर के सम्मान में झंडा झुकाने का आदेश दिया, लेकिन यह अवधि ट्रंप के शपथ ग्रहण तक जारी रहेगी. अब देखना यह है कि ट्रंप इस पर क्या फैसला लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: हश मनी केस में दोषी ठहराए गए डोनाल्ड ट्रंप, क्या नहीं बन पाएंगे राष्ट्रपति? 

Next Article

Exit mobile version