18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई मार्ग के जरिए अमेरिकी सेना को सूडान से निकाला गया बाहर, राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने की थी सिफारिश

Sudan Violence: मामले पर बात करते हुए अधिकारी ने बताया था कि अमेरिकी बलों ने सूडान में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बाद में एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि बलों को ले जा रहे विमान सूडानी एयर स्पेस से सुरक्षित बाहर निकल गए हैं.

Sudan Violence: सूडान में जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी बलों ने इस अफ्रीकी देश में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकाल लिया है.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. इससे पहले एक अन्य सीनियर अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर जानकारी दी थी कि सूडान में संघर्ष समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिलने के बीच बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने दूतावास के कर्मियों को वहां से बाहर निकालने की कल सिफारिश की थी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी बलों को इस संबंध में आदेश दिए.

दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू

मामले पर बात करते हुए अधिकारी ने बताया था कि अमेरिकी बलों ने सूडान में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बाद में एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि बलों को ले जा रहे विमान सूडानी एयर स्पेस से सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. सूडान की सेना से संघर्ष कर रहे रैपिड सपोर्ट फोर्सेस ने बताया कि अमेरिकी बचाव अभियान में छह विमानों की मदद ली गई और उसने अमेरिका के साथ निकासी प्रयासों में समन्वय किया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी गंभीर स्थिति के कारण दूतावास में काम-काज रोक दिया है. बता दें अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूतावास में काम-काज फिर से कब शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें