COVID 19 Vaccine Booster Shots कोरोना वायरस के संक्रमण के नए खतरे को टालने के लिए अमेरिका ने प्रयास तेज कर दिया है. इसी के मद्देनजर अमेरिकी सरकार ने बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि अमेरिका एक बार फिर से कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि का सामना कर रहा है.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह 20 सितंबर से सभी अमेरिकियों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर शॉट्स को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. बताया गया है कि कोविड के डेल्टा वेरिएंट के तेजी से बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते सरकार ने यह फैसला लिया है.
The US government has said it plans to make COVID-19 vaccine booster shots widely available to all Americans starting on Sept 20 as infections rise from the Delta variant of COVID19: Reuters
— ANI (@ANI) August 18, 2021
बताया गया है कि देश के कई शहरों में अस्पतालों के भीतर भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना से पैदा होने वाले खतरे को टालने के लिए अब अमेरिका में लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएंगी. पहले चरण में बूस्टर डोज केवल कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को दिए जाने की बात सामने आई थी. लेकिन, अब सभी अमेरिकियों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आ रही है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अमीर देशों से अनुरोध किया था कि वह कम से कम सितंबर तक अपने नागरिकों को बूस्टर डोज ना दें, ताकि गरीब और मध्यम आय वाले देशों तक वैक्सीन पहुंचाई जा सके. हालांकि, अमेरिका ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और अब वह अपने नागरिकों को बूस्टर डोज देने की योजना बना रहा है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान में एमबीबीएस सीट बेचने के मामले में हुर्रियत से जुड़े 4 लोग गिरफ्तार