कोरोना वैक्सीन लगवाकर यहां जीत सकते हैं 10 लाख रुपये, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. ताकी लोगों कोरोना के खिलाफ लड़ने में सक्षम हो सकें और वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके. सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. अमेरिका में तो वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आये इसके लिए लोगों को फ्री में गांजा, बीयर, फ्रेंस फाइज और बेस बॉल की टिकट दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 5:53 PM

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. ताकी लोगों कोरोना के खिलाफ लड़ने में सक्षम हो सकें और वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके. सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. अमेरिका में तो वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आये इसके लिए लोगों को फ्री में गांजा, बीयर, फ्रेंस फाइज और बेस बॉल की टिकट दी जा रही है.

इतना ही नहीं अमेरिका के एक शहर में तो इससे भी बड़ा कदम उठाया गया है. अमेरिका के ओहियो शहर में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ा ऑफर दिया जा रहा है. यहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए लॉटरी निकाली जा रही है. जिसमें जीतने वाले को 10 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा. ओहियो के गवर्नर माइक ड्वीन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा है कि स्कीम की शुरूआत 26 मई से हो रही है. इस दौरान वयस्कों के लिए लॉटरी की घोषणा कि जाएगी. यह उन्हें मिलेगा जो कम के कम टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. पांच सप्ताह तक यह ऑफर चलेगा, इसमें प्रत्येक बुधवार को एक विजेता की घोषणा की जाएगी और उसे 10 लाख रुपये मिलेंगे.

Also Read: कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने वालों को मास्क पहनना जरूरी नहीं, बाइडेन प्रशासन ने जारी किया नई गाइडलाइन

विजेता की योग्यता की जानकारी देते हुए ओहियो के गवर्नर ने जानकारी दी है कि लॉटरी जीतने वाले विजेता की की उम्र ड्रा के दिन तक कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए. उन्हें ओहियो का निवासी होना होगा और ड्रा से पहले टीका ले चुका होगा.

शहर के गवर्नर ने इसके अलावा एक और घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 26 मई से 17 साल के उन सभी विजेताओं की घोषणा की जाएगी, जो टीके लगवा चुके हैं. इन विजेताओं को ओहियो के चार विश्वविद्यालयों में चार साल की पढ़ाई का पूरा खर्च दिया जाएगा. यह ऑफर भी पांच सप्ताह तक चलेगा और प्रत्येक बुधवार को विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी. ऑफर के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 18 मई को उन युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल खोल दिया जाएगा. यहां वह युवा रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे जिन्होंने टीकाकरण कराया है.

अमेरिका में ओहियो के अलावा और भी राज्यों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं . न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की 54 फीसदी आबादी अब तक कोरोना का एक टीका ले चुकी है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज में हो 16 हफ्ते तक का अंतराल, अमेरिकी एक्सपर्ट ने भी किया फैसले का समर्थन

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version