अमेरिकी प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर हथौड़े से हमला, कहीं चीन का हाथ तो नहीं?
सबसे बड़ी बात यह है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. ताइवान पर आधिपत्य जमाने की फिराक में बैठा चीन उनकी इस यात्रा के विरोध में था. अब जबकि उनके पति पर जानलेवा हमला किया गया है, तो कयास यह लगाया जा रहा है कि इस हमले के पीछे कहीं चीन का हाथ तो नहीं है?
वाशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) नैंसी पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने घुसकर उनके पति पर एक हथौड़े से हमला किया. घटना की जांच की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पेलोसी नैंसी के पति पॉल पेलोसी (82) के सिर और शरीर पर कुंद वस्तु से हमला किये जाने से चोटें आई हैं. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. ताइवान पर आधिपत्य जमाने की फिराक में बैठा चीन उनकी इस यात्रा के विरोध में था. अब जबकि उनके पति पर जानलेवा हमला किया गया है, तो कयास यह लगाया जा रहा है कि इस हमले के पीछे कहीं चीन का हाथ तो नहीं है?
सोची-समझी साजिश का हिस्सा है हमला
समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट की मानें, तो मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि हमलावर ने सोची-समझी साजिश के तहत पेलोसी के आवास को निशाना बनाया. नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने बताया कि पॉल के चोटों से पूरी तरह से उबर जाने की उम्मीद है. नैंसी के के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है. प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने कहा कि स्पीकर और उनका परिवार घटना के बाद उनकी मदद करने वालों और मेडिकल कर्मियों का आभारी है. साथ ही, उन्होंने इस वक्त अपनी निजता का सम्मान किये जाने का अनुरोध किया.
एफबीआई और पुलिस कर रही है हमले की जांच
संसद सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदार संभाल रही कैपिटल पुलिस ने कहा कि नैंसी अपने पति पर हुए हमले के वक्त वाशिंगटन में थीं. नैंसी यूरोप में एक सुरक्षा सम्मेलन के इसी हफ्ते वाशिंगटन लौटी हैं. कैपिटल पुलिस ने कहा कि एफबीआई और सैन फ्रांसिस्को पुलिस भी जांच कर रही है. हमलावर सैन फ्रांसिस्को पुलिस की हिरासत में है. हमले की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हमले ने अमेरिकी संसद सदस्यों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सवाल पैदा किये हैं.
नैंसी पेलोसी की हैं पांच संतान
दरअसल, अमेरिकी संसद पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के धावा बोलने के दो वर्षों बाद यह खतरा अपने चरम पर है. पॉल एक धनी निवेशक हैं. नैंसी और पॉल की पांच संतान हैं. इस साल मई में, कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में हुई एक कार दुर्घटना के मामले में उन्होंने शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने का अपना अपराध स्वीकार किया था और उन्हें पांच दिनों की कैद की सजा सुनाई गई थी. साथ ही, अदालत ने उन्हें तीन वर्षों तक नियमित रूप से एक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था.
हमले की हो रही निंदा
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीनेट में बहुमत दल के नेता चक स्कमर ने कहा कि पॉल पेलोसी के साथ जो कुछ हुआ वह एक नीचतापूर्ण कृत्य है. मैंने आज सुबह स्पीकर पेलोसी से बात की और उनके पति के साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
नैंसी के संपर्क में हैं बाइडन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन भी नैंसी के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि पॉल पेलोसी और स्पीकर पेलोसी के पूरे परिवार के लिए राष्ट्रपति प्रार्थना कर रहे हैं. आज सुबह उन्होंने इस भयावह हमले के बाद अपना समर्थन जताने के लिए स्पीकर पेलोसी को कॉल किया. राष्ट्रपति ने सभी तरह की हिंसा की निंदा की है और पेलोसी के परिवार की निजता का सम्मान करने को कहा.
पॉश पैसिफिक हाइट्स इलाके में है नैंसी का घर
पेलोसी का घर पॉश पैसिफिक हाइट्स इलाके में है, जहां पिछले कुछ वर्षों में कई प्रदर्शन हुए हैं. पेलोसी की हालिया ताईवान यात्रा से पहले चीनी समुद्राय के लोगों ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. साथ ही, संघीय वित्तीय पैकेज को लेकर चर्चा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास के गैराज के द्वार पर काले रंग से अराजकता के संकेत बना दिये थे और ‘किराया रद्द करो’ तथा ‘हम हर चीज चाहते हैं’ लिख दिया था.