अमेरिका यूक्रेन को एंटी-एयर रक्षा प्रणाली मुहैया करा रहा है : सूत्र

रूस ने कीव पर किया किया हमला, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पकड़ मजबूत की कीव(यूक्रेन), 26 जून (एपी) रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी पर हमला कर कम से कम दो आवासीय इमारतों को निशाना बनाया.कीव के मेयर विताली क्लित्स्चको ने यह जानकारी दी.

By Agency | June 27, 2022 12:49 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यह घोषणा करने वाले हैं कि उनका देश यूक्रेन को अत्याधुनिक, सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल प्रणाली के साथ कई अन्य हथियार दे रहा है. इसका उद्देश्य यूक्रेन में चार महीने से चल रहे युद्ध में उसकी मदद करना है.मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी.नाम नहीं छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि अमेरिका मध्यम से लंबी दूरी की, सतह से हवा में मार करने वाली, नॉर्वे की कंपनी द्वारा विकसित विमान रोधी प्रणाली नासाम्स (एनएएसएएमएस) खरीद रहा है.

नासाम्स वही प्रणाली है जिसका उपयोग अमेरिका द्वारा वाशिंगटन में व्हाइट हाउस और यूएस कैपिटल (संसद भवन) के आसपास के संवेदनशील हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए किया जाता है.व्यक्ति ने बताया कि यूक्रेन के डोनबास में रूस के हमले के खिलाफ दी जा रही अतिरिक्त सहायता में यूक्रेन की सेना के लिए अधिक हथियार के साथ बैट्री रोधी रडार शामिल हैं.यह घोषणा ऐसे वक्त में होने वाली है जब बाइडन इस सप्ताह जर्मनी में सात देशों के समूह जी-7 की बैठकों में सहयोगियों के साथ यूक्रेन के समर्थन पर चर्चा कर रहे हैं.मैड्रिड में उनकी नाटो देशों के नेताओं के साथ भी वार्षिक बैठक होने वाली है.

रूस ने कीव पर किया किया हमला, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पकड़ मजबूत की कीव(यूक्रेन), 26 जून (एपी) रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी पर हमला कर कम से कम दो आवासीय इमारतों को निशाना बनाया.कीव के मेयर विताली क्लित्स्चको ने यह जानकारी दी.वहीं, यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूसी सैनिकों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.कीव में, समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार ने देखा कि बचाव कर्मी आग की लपटों पर काबू पाने के लिये मशक्कत कर रहे हैं.क्लित्स्चको ने कहा कि चार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सात साल की एक बच्ची को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया.

यूक्रेन के सांसद ओलेक्सी गोनचारेंको ने संदेश भेजने में उपयोग किये जाने वाले टेलीग्राम ऐप पर लिखा कि शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक कीव क्षेत्र पर कम से कम 14 मिसाइल दागी गईं.रविवार तड़के हुए हमलों से पहले कीव ने पांच जून से इस तरह के रूसी हमलों का सामना नहीं किया था.क्लित्स्चको ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मानना है कि मैड्रिड में इस हफ्ते होने वाले उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक से पहले यह संभवत: एक प्रतीकात्मक हमला रहा होगा.कीव में बाद में विस्फोट की दो और आवाज सुनी गई, लेकिन उनके कारण और उनमें हताहत हुए संभावित लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

इस बीच, रूसी सैनिक पूर्वी लुशांक क्षेत्र में यूक्रेन के शेष गढ़ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.रूसी सैनिक सिवेरोदोंतेस्क के भग्नावशेषों और रासायनिक संयंत्र, जहां सैकड़ों यूक्रेनी सैनिक और नागरिक छिपे हुए हैं, पर पूर्ण नियंत्रण कायम करने के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर रहे हैं.लुशांक क्षेत्र के गवर्नर सेरहीय हैदई ने रविवार को कहा कि रूस लाईसीचांस्क शहर पर तेज हमले कर रहा है और उसके टेलीविजन टावर को नष्ट कर दिया है तथा उसने एक पुल को भी गंभीर क्षति पहुंचाई है.उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शहर में बहुत विनाश किया गया है.”

Next Article

Exit mobile version