22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, 6 दिसंबर से कर दी जाएगी लागू

अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को ओमिक्रोन इन्फेक्शन के तीन और मामले सामने आए हैं. इसी के साथ न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई.

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच अमेरिका ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी के अनुसार, वहां जाने वाले सभी यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या इन्फेक्शन से उबरने का सबूत साथ ले जाना अनिवार्य बना दिया गया है. अमेरिका की ओर से जारी नई ट्रैवल एडवाइजरी सोमवार 6 दिसंबर से लागू हो जाएगी. अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के तहत आने वाले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने यह जानकारी दी है.

भारत सरकार के अधिकारियों ने वॉशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं को इस संबंध में सूचित करते हुए कहा कि यह संशोधित आदेश अमेरिका के लिए विमान में सवार होने जा रहे दो साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना जांच को आवश्यक बनाता है. भारत सरकार के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी देश से अमेरिका के लिए रवाना होने वाले विमानों के लिए जारी इस नए संशोधित आदेश के मुताबिक यात्रियों को यात्रा से अधिकतम एक दिन पहले की ‘नेगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी अथवा उन्हें यात्रा से 90 दिन पहले कोरोना से उबरने का प्रमाण दिखाना होगा.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को ओमिक्रोन इन्फेक्शन के तीन और मामले सामने आए हैं. इसी के साथ न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई. इसके अलावा, अमेरिका में उन राज्यों की संख्या बढ़ गई है, जहां ओमिक्रोन संक्रमण के पहले मामले सामने आए हैं. न्यूयॉर्क स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने कहा कि ओमिक्रोन इन्फेक्शन यहां फैल गया है और जैसी कि आशंका थी, अब समुदाय में इसका संक्रमण फैलता देख रहे हैं.

Also Read: गुजरात में मिला ‘ओमिक्रोन’ वेरिएंट का पहला मामला, जिम्बाब्वे से लौटा था शख्स, सीएम ने की हाई लेबल मीटिंग

बता दें कि अमेरिका के मैसाच्युसेट्स और वॉशिंगटन में शनिवार को पहली बार ओमिक्रोन इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन शुक्रवार को पहले न्यू जर्सी, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मैरीलैंड में पहली बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से इन्फेक्शन के नए मामले सामने आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें