यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की हत्या, शरणार्थियों से भरी बस इटली में पलटी, शीतयुद्ध की प्रतिध्वनि

Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले से अमेरिका के लिए उसके चिर-परिचत शत्रु रूस के साथ शीतयुद्ध जैसी भावना तेजी से प्रतिध्वनित हो रही है. अमेरिकी बार ने अपने रूसी वोडका को बहा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 8:11 PM

कीव/रोम/न्यूयॉर्क: यूक्रेन (Ukraine Crisis) में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली लगने से मौत हो गयी है, जबकि यूक्रेनी शरणार्थियों (Ukranian Refugee) से भरी एक बस इटली में पलट गयी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही शीतयुद्ध की प्रतिध्वनि सुनाई देने लगी है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने कहा है कि अमेरिकी पत्रकार की यूक्रेन में गोली मारकर हत्या (US journalist shot dead in Ukraine) कर दी गयी है. एएफपी ने मेडिकल सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

इटली में यूक्रेनी शरणार्थियों से भरी बस पलटी

इटली में रविवार तड़के एक प्रमुख राजमार्ग पर यूक्रेनी शरणार्थियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इटली के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उत्तरी इटली के फोर्ली शहर में हुए इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है. इसके मुताबिक, बस में सवार बाकी सभी यात्री सकुशल हैं.

सुनाई देने लगी शीतयुद्ध की प्रतिध्वनि

रूस से दुश्मनी, एक छद्म रणभूमि, परमाणु हथियारों की होड़, ये कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं, जिनके बारे में अमेरिकियों की कई पीढ़ियां मानती हैं कि यह पुराने दिनों जैसा है. यूक्रेन पर हमले से अमेरिका के लिए उसके चिर-परिचत शत्रु रूस के साथ शीतयुद्ध जैसी भावना तेजी से प्रतिध्वनित हो रही है. अमेरिकी बार ने अपने रूसी वोडका को बहा दिया.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस के हवाई हमले में 35 लोगों की मौत
हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे- जो बाइडेन

मैकडोनाल्ड ने जब मास्को में अपनी पहली दुकान खोली थी, तब इसे सोवियत संघ के समापन का प्रतीक समझा गया था. हालांकि, अब मैकडोनाल्ड ने रूस में अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को वैचारिक लड़ाई नजर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे’.


फिर क्रेमलिन के साथ अमेरिका का तनाव

अमेरिका के लिए रूस फिल्म या टेलीविजन के खलनायक किरदार से पीछे हटा ही नहीं. अब क्रेमलिन के साथ फिर उसका तनाव हो गया है, जिसकी पूरी भू-राजनीतिक पटकथा तैयार हो गयी है. अब फिर पूरब और पश्चिम के बीच वैमनस्य की बयार बह चली है.

जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में इतिहास एवं अंतरराष्ट्रीय विषय के प्रोफेसर और वूड्रो विल्सन सेंटर की शीतयुद्ध अंतरराष्ट्रीय इतिहास परियोजना के निदेशक रह चुके जेम्स हर्शबर्ग ने कहा, ‘यह बिल्कुल शीतयुद्ध जैसा प्रतिध्वनित होता है.’ उन्हें काफी कुछ ऐसा नजर आता है, जो रूस के साथ आज के बढ़े तनाव में भिन्न है.

Also Read: Ukraine Russia War: पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात, यूक्रेन में उभरती स्थिति पर हुई चर्चा
एक बार फिर दो परमाणु महाशक्तियां आमने-सामने

उनका कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रामक रवैये का आधार उस तरह वैचारिक नहीं है, जिस तरह सोवियत संघ के लिए साम्यवाद को लेकर था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वतर्मान संकट में दो परमाणु महाशक्तियां एक दूसरे के सामने हैं तथा रूस का रणनीतिक अतिवादी कदम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए एक बार फिर विध्वंसक स्थिति पैदा कर रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version