अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से की अपील, भारत की मदद के लिए करें सेना का इस्तेमाल
अमेरिकी सांसदों ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अनुरोध की है कि वह भारत को तत्काल अतिरिक्त चिकित्सीय आपूर्ति पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ले. सांसद ब्रैड शरमन ने कहा, ‘‘मैं भारत में कोविड-19 संबंधी हालात की जानकारी मुहैया कराने के लिए इतनी अधिक संख्या में लोगों को भेजने पर बाइडन प्रशासन की सराहना करता हूं.
भारत को दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है. इस मदद का सबसे बड़ा कारण है कि भारत ने वैक्सीन बनाकर कई देशों में पहुंचायी ऐसे में दूसरे देश भी भारत को चिकित्सीय मदद पहुंचा रहे हैं.
अमेरिकी सांसदों ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अनुरोध की है कि वह भारत को तत्काल अतिरिक्त चिकित्सीय आपूर्ति पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ले. सांसद ब्रैड शरमन ने कहा, ‘‘मैं भारत में कोविड-19 संबंधी हालात की जानकारी मुहैया कराने के लिए इतनी अधिक संख्या में लोगों को भेजने पर बाइडन प्रशासन की सराहना करता हूं.
Also Read: कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभायेगी डीआरडीओ की यह दवा, अगले सप्ताह से बाजार में होगी उपलब्ध
सांसद चाबोट ने भी कहा है कि ‘‘अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से निपटने में भारत की मदद करना चाहता है, ऐसे में मैं कॉकस को अपने प्रयासों की जानकारी देने की प्रशासन की इच्छा की सराहना करता हूं.
Also Read:
अब बाजार से गायब हो रहा है यह इंजेक्शन, बड़े बड़े शहरों में शुरू हो रही है कालाबाजारी
शरमन ने यूएसएड से अपील की कि वह भारत में अतिरिक्त चिकित्सा आपूर्ति तत्काल पहुंचाने के मकसद से उड़ानों के लिए अमेरिकी सेना को भी उपलब्ध कराये. इस संबंध में उन्होंने एक बयान जारी किया है और यह अपील की है. अमेरिकी सांसदों ने भरोसा जताया है कि भारत इस संकट से जल्द निपटकर बाहर आयेगा.
संक्रमण काल में भारत की मदद के लिए कई देशों ने जरूरी दवाओं की खेप, ऑक्सीजन, मास्क समेत कई चीजें भेजी है. भारत में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत में दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आये. ऐसे में दुनिया के कई देशों ने भारत की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाया.