Loading election data...

US मिलिट्री ने रूसी जेट से ड्रोन के टकराने वाला वीडियो जारी किया, घटना के बाद से अमेरिका-रूस में जबरदस्त तनाव

US मिलिट्री ने रूसी जेट से अमेरिकन MQ-9 रीपर ड्रोन के टकराने को लेकर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो को ड्रोन के निचले हिस्से पर लगे कैमरे से लिया गया था.

By Samir Kumar | March 16, 2023 4:32 PM

यूएस मिलिट्री ने रूसी जेट से अमेरिकन MQ-9 रीपर ड्रोन के टकराने को लेकर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो को ड्रोन के निचले हिस्से पर लगे कैमरे से लिया गया था. इसमें ड्रोन को स्प्रे करने के लिए जेट्स द्वारा लिए गए दो अलग-अलग पास दिखाई दे रहे हैं. दूसरा ड्रोन के पीछे प्रोपेलर से टक्कर है, जो फुटेज में दिखाई दे रहा है.

EUCOM ने दी ये जानकारी

EUCOM ने यह पुष्टि की है कि ड्रोन के साथ संचार एक मिनट के लिए बंद था और जारी किए गए वीडियो को समय के लिए संपादित किया गया था. जब वीडियो फीड फिर से शुरू हुई तो प्रोपेलर ब्लेड में से एक को रूसी लड़ाकू के साथ टक्कर से क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है. बताया जाता है कि दो दिन पहले रूस-यूक्रेन बॉर्डर के करीब रूसी सुखोई फाइटर जेट ने अमेरिका के एडवांस्ड रीपर ड्रोन पर हमला किया था. रूस के दो Su-27 ने इस रीपर को घेरकर उस पर फ्यूल गिराया था. ये फ्यूल रीपर के प्रोपेलर में पहुंचा और ड्रोन कुछ देर बाद रीपर ब्लैक सी में क्रैश हो गया.

घटना के बाद से अमेरिका-रूस में जबरदस्त तनाव

घटना के बाद से अमेरिका और रूस में जबरदस्त तनाव है. दोनों ही देश इसका मलबा तलाश रहे हैं. यूएस एयरफोर्स के जनरल जेम्स हैकर ने रूस की हरकत को बेहद गैरजिम्मेदार और भड़काऊ बताया. वहीं, रूस ने अमेरिका के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह महज एक हादसा है. हम मलबा तलाशने में अमेरिका की मदद करेंगे. इसके लिए हमारे पास अमेरिका और नाटो से ज्यादा बेहतर तकनीक है. इन सबके बीच, अमेरिकी एयरफोर्स ने इस घटना का वीडियो जारी किया है. वीडियो में एक ही Su-27 नजर आ रहा है. इस वीडियो को रीपर पर लगे हाईटेक सर्विलांस कैमरों ने ही शूट किया और इसे रीयल टाइम मॉनिटरिंग के तहत पेंटागन के लैब ऑफ इन्फार्मेटिक्स में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version