Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi Killed: अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की तरह अब अमेरिकी सेना ने दुनिया के सबसे दुर्दांत आतंकवादी संगठन ISIS के सरगना अबु इब्राहिम अल हशीमी अल कुरेशी (Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi Killed) को मार गिराया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बुधवार की रात को मैंने अपनी सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था. हमारी जांबाज सेना ने आतंकवाद रोधी कार्रवाई की और आईएसआईएस (ISIS) के नेता अबु इब्राहिम अल हशिमी अल कुरेशी (Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi) को मार गिराया.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने एक बयान जारी करके कहा कि पश्चिमोत्तर सीरिया में अमेरिकी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें आतंकवादियों के इस सरगना को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने अमेरिकी नागरिकों और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा और विश्व को सुरक्षित स्थल बनाने के लिए यह कार्रवाई की. सफल अभियान चलाने के लिए उन्होंने अमेरिकी सेना के जवानों की तारीफ की. कहा कि सभी अमेरिकी सैनिक ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सुरक्षित लौट आये. जो बाइडेन ने कहा है कि वह अमेरिका की जनता को सुबह में संबोधित करेंगे.
अबु इब्राहिम अल हशिमी अल कुरेशी को नवंबर 2019 में आईएसआईएस (ISIS) का चीफ नियुक्त किया गया था. आईएसआईएस के प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी के मारे जाने के बाद अबु इब्राहिम अल हशिमी अल कुरेशी को उसका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था. इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम (Telegram) पर इसकी घोषणा की थी. कहा था कि अबु इब्राहिम अल-हाशमी आईएसआईएस चीफ अबु बक्र अल बगदादी की जगह लेंगे और वह संगठन के नये प्रमुख होंगे. 27 अक्टूबर को अमेरिकी सेना के ऑपरेशन के दौरान बगदादी ने आत्महत्या कर ली थी.
Also Read: भारत में आईएसआईएस का खतरा! संयुक्त राष्ट्र के बयान से टेंशन में दुनिया
तब कहा गया था कि अबु इब्राहिम अल हाशमी के बारे में अमेरिकी सुरक्षा बलों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए आईएसआईएस ने अपने नये नेता के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं दी थी. यहां तक कि अबु इब्राहिम अल हशिमी अल कुरेशी की कोई तस्वीर भी इस्लामिक स्टेट ने जारी नहीं की थी. हालांकि, इस्लामिक स्टेट ने इब्राहिम अल हाशमी को पुराना जेहादी बताया था. कहा था कि पश्चिमी देशों के खिलाफ अल हाशमी ने काफी लड़ाई लड़ी है. बगदादी की अगुवाई में इस्लामिक स्टेट ने अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया तक पांव पसार रहा था.
Last night at my direction, U.S. military forces successfully undertook a counterterrorism operation. Thanks to the bravery of our Armed Forces, we have removed from the battlefield Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi — the leader of ISIS.
https://t.co/lsYQHE9lR9— President Biden (@POTUS) February 3, 2022
Posted By: Mithilesh Jha