23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balloon Row: अमेरिकी एयरफोर्स ने एक हफ्ते के अंदर मार गिराया चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, UFO में लटके हुए थे कई तार

Balloon Row: अमेरिका में एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया गया है. ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के ऊपर देखा गया था.

Balloon Row: अमेरिका के आसमान में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने का एक और मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के ऊपर देखा गया था. अमेरिकी सेना के फाइटर जेट ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद उसे निशाना बनाकर मार गिराया. बताते चलें कि अमेरिकी एयर फोर्स ने एक हफ्ते के अंदर चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मार गिराया है.

मार गिराए गए UFO में लटके मिले कई तार

मीडिया रिपोर्ट में अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को इसे शूट करने का आदेश दिया, जिसके बाद एक F-16 लड़ाकू विमान से पूरी सावधानी के साथ इसे मार गिराया गया. अधिकारियों ने बताया कि ऑब्जेक्ट अष्टकोणीय संरचना के रूप में दिखा था. इसे जमीन पर किसी भी चीज के लिए सैन्य खतरा नहीं माना गया था, लेकिन यह सिविल एविएशन के लिए खतरा पैदा कर सकता था. बाद में यूएस की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि अमेरिका में मार गिराए गए UFO में कई तार लटके हुए थे.

एक हफ्ते में यूएफओ दिखने की चौथी घटना

अमेरिका और कनाडा के आसमान में पिछले एक हफ्ते के भीतर यूएफओ (UFO) दिखने के 4 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से तीन फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अमेरिका के आसमान में दिखे थे. जबकि, एक यूएफओ को कनाडा के एयर स्पेस में देखा गया था. इन चारों को ही फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अब लड़ाकू विमानों के जरिए शूट डाउन किया जा चुका है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को लेकर खुलासा करते हुए शनिवार को कहा था कि उनके आदेश पर कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Object) को मार गिराया गया.

जासूसी बैलून से चीन की खुली पोल

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने संदिग्ध जासूसी बैलून के अमेरिका द्वारा मार गिराए जाने के मद्देनजर रविवार को चीन पर बरसते हुए कहा कि इस घटना के बाद बीजिंग की पोल खुल गई है और उसका झूठ पकड़ा गया है. बता दें कि यूएस एफ-22 लड़ाकू विमान ने शनिवार को कनाडा के आसमान में उड़ रहे अज्ञात सीलिंडरनुमा आकृति वाली वस्तु को मार गिराया. एक दिन पहले ही इसी तरह की वस्तु को अलास्का समुद्री क्षेत्र के पास मार गिराया गया था. एक सप्ताह पहले अमेरिकी सेना ने संदिग्ध चीनी जासूसी बैलून को दक्षिण कैरोलिना के तट पर मार गिराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें