जो बाइडेन को भारतीय अमेरिकी माला अडिगा पर भरोसा, अपनी टीम में बनाया नीति निदेशक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारतीय मूल की माला अडिगा (Mala Adiga) को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी माला अडिगा को अपनी टीम में शामिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2020 7:22 AM

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की माला अडिगा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी माला अडिगा को अपनी टीम में शामिल किया है. माला अडिगा के साथ जो बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन को पॉलिसी डायरेक्टर (नीति निदेशक) बनाया है. बड़ी बात यह है 2008 में माला तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी अहम पद पर काम कर चुकी हैं.

बाइडेन से माला अडिगा का पुराना नाता

अगर माला अडिगा के करियर को देखें तो उन्होंने बाइडेन के अलावा बिडेन-कमला हैरिस अभियान की नीति सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी. माला अडिगा बाइडन फाउंडेशन के लिए भी काम कर चुकी हैं. यह फाउंडेशन हायर एजुकेशन और सैन्य परिवारों के लिए काम करता है. ओबामा प्रशासन में माला अडिगा एजुकेशन एंड कल्चरल एक्टिविटीज के ब्यूरो में सेक्रेटरी के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

भारत को जो बाइडेन का साफ संदेश

माला अडिगा लॉ की पढ़ाई करने के बाद वकील के रूप में काम किया था. उनकी नियुक्ति करके जो बाइडेन ने कहीं ना कहीं भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर स्थिति साफ करने की कोशिश की है. दावा किया जाता था कि भारत की तुलना में जो बाइडेन का पाकिस्तान की तरफ झुकाव ज्यादा है. हालांकि, जो बाइडेन ने सारे दावों को झुठलाते हुए भारतीय अमेरिकी माला अडिगा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version