प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में विमान घुसा, जो बाइडन को सुरक्षित जगह ले जाया गया

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गये हैं. हालात की समीक्षा की गयी और उसके बाद बाइडन और उनकी पत्नी रेहोबोथ बीच स्थित आवास में लौट आये.

By Agency | June 5, 2022 10:13 AM
an image

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन डेलावेयर में रेहोबोथ बीच स्थित जिस आवास में छुट्टी बिता रहे थे, उसके निकट के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में शनिवार को एक छोटा निजी विमान गलती से प्रवेश कर गया, जिसके बाद राष्ट्रपति और प्रथम महिला को तत्काल वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

व्हाइट हाउस ने क्‍या कहा

व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गयी है. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गये हैं. हालात की समीक्षा की गयी और उसके बाद बाइडन और उनकी पत्नी रेहोबोथ बीच स्थित आवास में लौट आये. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि विमान ‘‘गलती से प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया था.” विमान को क्षेत्र से बाहर कर दिया गया.

पायलट से होगी पूछताछ

एजेंसी ने कहा कि वह पायलट से पूछताछ करेगी और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह उड़ान के मानक निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. तय नियमों के अनुसार, बाइडन की इस यात्रा के एक सप्ताह पहले संघीय विमानन प्रशासन ने उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में जानकारी जारी की थी.

Exit mobile version